Site icon News Jungal Media

ज्ञानवापी मुद्दे पर हेमा मालिनी का बयान, बोली- ‘कृष्ण जन्मभूमि का भी हो ASI सर्वे’

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस बात पर जोर दिया है कि ‘न्याय के हित में ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की आवश्यक है.’ इस फैसले पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कृष्ण जन्मभूमि के भी वैज्ञानिक सर्वेक्षण की भी बात कही.

News Jungal Desk: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसले में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण को हरी झंडी प्रदान कर दी है. अदालत ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (मुस्लिम पक्ष) की याचिका पर अपना आदेश जारी किया, जिसमें वाराणसी जिला अदालत द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को यह निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश को चुनौती दी गई थी कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी. फैसला सुनाते समय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस बात पर जोर दिया कि ‘न्याय के हित में वैज्ञानिक सर्वेक्षण आवश्यक है.’ इस फैसले पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कृष्ण जन्मभूमि के भी वैज्ञानिक सर्वेक्षण की बात कही है.

हेमा मालिनी ने दिए बयान में कहा, ‘अच्छा है…सर्वे जरूर होना चाहिए. इसका निर्णय जल्द से जल्द होना चाहिए, पूरे देश के लिए अच्छा है. कृष्ण जन्मभूमि का भी सर्वे होना चाहिए. जल्दी से जल्दी सब कुछ क्लीयर होना चाहिए. फैसला जल्द से जल्द आना चाहिए अन्यथा बातचीत होती ही रहेगी. अगर अंतिम निर्णय जल्द आता है तो यह देश के लिए काफी अच्छा होगा.’ इधर मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रहा है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट के फैसले का अध्यन कर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों से चर्चा कर रही है. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंतजामिया कमेटी की ASI सर्वे पर रोक लगाने की याचिका खारिज करते हुए वाराणसी जिला अदालत के 21 जुलाई 2023 तक के आदेश को बरकरार रखा.

Read also: बॉलीवुड एक्‍टर गोव‍िंदा के एक ट्वीट से मचा हंगामा, एक्‍टर ने दी सफाई- ‘उन्‍होंने सोचा, मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं’

WhatsappFacebookTwitterLinkedinEmail
Exit mobile version