News Jungal Media

Hero Xtreme 125R 2024: 66 KMPL का माइलेज और साथ में बेहतरीन स्पोर्टी डिज़ाइन देती है हीरो की ये बाइक !

Hero Xtreme 125R 2024: हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत काफी जबरदस्त तरीके से की | कंपनी ने जनवरी 2024 में अपनी 125 सीसी की नई बाइक Xtreme 125R को लॉन्च किया था | हीरो की Xtreme 125R अपने लुक्स और डिजाइन के वजह से 125cc सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल बन चुकी है | केवल स्टाइल ही नहीं यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर फीचर्स के साथ भी आती है |

hero xtreme 125r details

यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 5.9 सेकंड में पकड़ कर लेती है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero Xtreme 125R 2024 Looks 

हीरो की यह धाकड़ बाइक को युवा ग्राहकों को टार्गेट करते हुए डिजाइन की गई है | इस ऑल न्यू मोटरसाइकिल के डिजाइन (Hero Xtreme 125R Design) एलीमेंट्स में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ एक आक्रामक हेडलैंप, टैंक श्राउड से घिरा बड़ा फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन, स्टब्बी एग्जॉस्ट और मल्टी-स्पोक व्हील भी मौजूद कराये गए।

Hero Xtreme 125R Engine

Hero Xtreme 125R बाइक को पावर देने के लिए आपको नया 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर देने में सफल होगा। जो कि डायमंड फ्रेम पर आधारित है। इस बाइक में 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया हैं |

Xtreme 125R Specifications

एक्सट्रीम 125R मुख्य विशेषताएं
Engine Capacity124.7 cc
Mileage66 किमी प्रति लीटर
Transmission5 स्पीड मैनुअल
Kerb Weight136 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity10 लीटर्स
Seat Height794 mm

Xtreme 125R Colours

हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक को तीन कलर – ब्लू, रेड और ब्लैक में पेश की जाएगी। जिनके नाम कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक शामिल है।

Hero Xtreme 125R 2024 Price 

हीरो एक्सट्रीम 125R के तगड़े बाइक में दो वेरिएंट्स भी प्राप्त कराये जायेगे। जो पहला वेरिएंट CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ और दूसरा टॉप-एंड वेरिएंट ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ। अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹95,000 बताई गयी। जो ABS वेरिएंट की कीमत ₹99,500 है।

हीरो एक्सट्रीम 125R के ऑन रोड प्राइस (Hero Xtreme 125R on road price) की बात करें तो दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग Rs.1,05,307 तथा टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग Rs.1,17,460 हैं | अन्य जगहों के ऑन रोड प्राइस जानने के लिए हीरो की अधिकारिक वेबसाइट पर जायें |

ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही शानदार ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल से |

Exit mobile version