सीजेआई जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कॉलेजियम की बैठक में HC के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई. डीके उपाध्याय बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये .
News Jungal Desk :– सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2 नए चीफ जस्टिस पर मुहर लगाई है. सीजेआई जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कॉलेजियम की बैठक में HC के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई. डीके उपाध्याय, बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है.इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस सुनीता अग्रवाल को भी बड़ा जिम्मा मिला है. जस्टिस सुनीता अग्रवाल गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं है.
कौन हैं जस्टिस डीके उपाध्याय…
जस्टिस डीके उपाध्याय अपने कई अहम फसलों के लिए जानें जाते है.न्यायमूर्ति उपाध्याय का जन्म 16 जून 1965 को हुआ था. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की. 1991 में और तुरंत यूपी बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित हो गए.अपनी कानूनी प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने नागरिक और संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता हासिल की.
यह भी पढ़े :- बढ़ी बेली फैट से हैं परेशान ?, तो खाएं ये चीज और रहे फिट