Site icon News Jungal Media

सीएम सुक्खू ने देहरा में एसपी और मुख्यमंत्री कार्यालय का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को देहरा में एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक देहरा कमलेश ठाकुर और विधायक ज्वालामुखी संजय रतन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

इसे भी पढ़ें : ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘भूल भुलैया 2’ को कितनी बढ़त दी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

ज्वालामुखी मंदिर में किया माथा टेकने का कार्य

एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय खोलने से पहले, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी विधायक कमलेश कुमारी के साथ ज्वालामुखी मंदिर में माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक अवसर पर विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न, एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने माता ज्वालामुखी की पूजा-अर्चना की, जिसमें पुजारी एवं न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने विधिवत पूजा करवाई और माता का प्रसाद प्रदान किया। मंदिर न्यास की तरफ से मुख्यमंत्री को माता की चुनरी और माता की तस्वीर भेंट की गई।

जनता के साथ किए वादों को पूरा करने का दावा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले देहरा की जनता के साथ जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। उन्होंने कहा, “आज देहरा में एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है। इसके अलावा, देहरा में एससी लोकनिर्माण विभाग, एससी इलेक्ट्रिसिटी और एससी आईपीएच के कार्यालय भी खोले गए हैं।” उन्होंने बताया कि इससे पहले ये कार्यालय धर्मशाला और नूरपुर में थे, और इनके खुलने से देहरा की जनता को काफी लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही देहरा को पर्यटन की दृष्टि से संवारने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिससे देहरा पर्यटन के क्षेत्र में भी उभरेगा। उन्होंने कहा कि पौंग विस्थापितों को उनका अधिकार दिलवाने के लिए सरकार प्रयासरत है और उन्हें जल्द ही उनका अधिकार मिलेगा।

4o mini

Exit mobile version