Hina Khan News: कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ने काँटे अपने बाल!

Hina Khan News: हिना खान कैंसर से पीड़ित हैं। इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो साँझा किया जिसमे वह खुद के बाल काटती दिख रही हैं।

हिना खान कैंसर

Hina Khan News Update

वीडियो की शुरुआत में हिना की माँ रो रही हैं। वो बेटी के हेयरकट करवाने से खुश नहीं हैं। हिना अपनी माँ को समझा रही हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जायेंगे। पीछे से रॉकी जायसवाल (hina khan boyfriend) की भी आवाज आती है, जो हिना की माँ को रोने से मना करते है।

चेहरे पर नजर आया हिना का दर्द

उसके बाद हिना मुस्कुराते हुए कैंची से अपने बाल काटने लगती हैं। इस बीच भले ही एक्ट्रेस ने अपना दर्द दबाए रखा पर वो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।

Hina Khan News Update

हेयरकट करवाने के बाद हिना (hina khan) कहती हैं कि वो काफी अच्छा और आजाद महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस को अपना नया लुक काफी अच्छा लगा। वीडियो के अन्तिम पलों में हिना की माँ उनके गाल चूमती हैं।

लॉन्ग नोट भी किया शेयर

वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आप मेरी माँ की रोते हुए आवाज सुन सकते हैं। मुझे दुआ देते हुए वो अंदर ही अंदर खुद को वो सब देखने के लिए तैयार कर रही थीं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास इस हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट को संभालने की एक जैसी शक्ति नहीं होती है।’

hina khan

हिना ने आगे लिखा, ‘वहाँ मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर वो महिलाएँ जो मेरे साथ इस तरह की लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूँ कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। पर मैंने मुश्किलों से जीतना चुना है।’

जर्नी को कर रही रिकॉर्ड

एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में यह भी लिखा कि वह अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही काटना चाहती थीं। वह कई हफ्तों तक इस मेंटल ब्रेकडाउन को सहन नहीं करना चाहती। इसलिए वह खुद ही अपने बाल काट रही है |

हिना खान बॉयफ्रेंड

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी इस जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हैं ताकि यह बाद में किसी जरूरतमंद के काम आये। हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल इस पोस्ट में उन्हें सपोर्ट करते नज़र आ रहे है जिसके लिए हिना ने उनका शुक्रिया भी अदा किया |

हिना को है थर्ड स्टेज कैंसर

Hina Khan Cancer

बताते चलें कि हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Cancer) से जूझ रही हैं। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जब से एक्ट्रेस को इस बारे में पता चला है तभी से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर रही हैं।

ये भी पढ़े: मिर्जापुर 3 देख फैन्स को आई मुन्ना भैया की याद, गुड्डू पंडित ने उड़ाया गर्दा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top