Hindenburg Report On Adani :हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से अडानी ग्रुप के शेयरों को हुआ भारी नुकसान

Hindenburg Report On Adani : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया | सुबह 9:15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों के नुकसान के साथ 79,330 (adani stocks today price) के लेवल पर खुला |

adani share price news

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई हैं | दरअसल, हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने बीते साल 24 जनवरी को लेकर अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी और इसके बाद बाजार में तूफान आया था और एक बार फिर हिंडनबर्ग का साया बाजार पर नजर आ रहा है |

adani stocks today price

अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने अबकी बार मार्केट रेग्युलेटर को निशाना बनाया है और इस बार भी उसकी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम शामिल है | ऐसे में ये जानना जरूरी है कि नई रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों पर क्या असर दिखाई पड़ा? आइए नजर डालते हैं…

Read More : Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आया तूफ़ान, Nifty 50 के स्टॉक्स को हुआ भारी नुकसान!

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार (Hindenburg Report Impact on Market)

Hindenburg की रिपोर्ट (hindenburg report) आने के बाद सप्ताह के पहले दिन ही सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया | सुबह शेयर बाजार के खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों के नुकसान के साथ 79,330 के लेवल पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47अंक गिरकर 24,320 के लेवल पर खुला |

Hindenburg Report Impact on Market

इस बीच शुरुआती कारोबार में Adani Group के शेयरों (adani share price news) में गिरावट देखने को मिली है | Adani Enterprises Share तो बाजार खुलने का साथ ही 5 फीसदी (adani enterprises share price) से ज्यादा टूट गया | हालांकि ये शुरुआत गिरावट बाजार में कारोबार आगे बढ़ने के साथ कम हो गई और सुबह 10.35 बजे पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.49% गिरकर 3,107.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था | 

Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी

अडानी के शेयर बाजार में लिस्टेड शेयर पर एक नजर (Adani Group Share News)

Adani Group Share News
  • अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) 2.93% की गिरावट के साथ 675 रुपये पर कारोबार कर रहा है | 
  • अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 4.81% की गिरावट लेकर 828 रुपये पर कारोबार कर रहा है |
  • अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शेयर में 2.87% की गिरावट आई है और ये 374.10 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है |
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 3.37% गिरकर 1,066.55 पर ट्रेड कर रहा है |
  • अडानी पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share) 1.43% फिसलकर 1,511.90 रुपये पर आ गया है | 
  • अडानी की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Ltd Share) 1.58% गिरकर 2,314.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है | 
  • अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share) 0.23% गिरकर 630.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | 
  • एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) की बात करें, तो ये 2.08% फीसदी टूटकर 204 रुपये के लेवल पर था |

Hindenburg Report Impact On Adani

अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सभी शेयरों (adani group stocks) में भले ही सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन ये उस तरह की नजर नहीं आ रही है |

Hindenburg Report Impact On Adani

जैसी कि बीते साल 24 जनवरी 2023 को Hindenburg की रिपोर्ट (Hindenburg Report On Adani) पब्लिश होने के बाद देखने को मिली थी | इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि बाजार पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कोई बड़ा असर नहीं डाल पाई है |

Hindenburg Research report

दरअसल, इस बार अमेरिकी शॉर्ट सेलर की सेबी चीफ पर आई रिपोर्ट के बाद Madhabi Puri Buch और अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की तुरंत दिए गए स्पष्टीकरण का शेयर बाजार निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी कहीं न कहीं असर पड़ा है | इसके अलावा तमाम मार्केट एक्सपर्ट्स भी पहले से ही ये बात कहते हुए नजर आ रहे थे कि हिंडनबर्ग (Hindenburg Research report) द्वारा नई रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पहले वाले ही हैं, जिनके बारे में निवेशकों को पहले से ही पता है और उनकी जांच भी हो चुकी है |

Read More : Manish Sisodia Bail :सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कुछ शर्तो के साथ दी जमानत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top