Hindenburg Report Impact On Share Market

Hindenburg’s New Report :Hindenburg Report का Share बाजार और Adani Group पर नहीं पड़ा ज्यादा असर

Hindenburg’s New Report :शेयर बाजार पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर नहीं दिख रहा है, शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद Sensex-Nifty सुबह 11 बजे तक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए |

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट (Hindenburg Report) का शेयर बाजार (Share Market) पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा | सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट के लाल निशान पर ओपन तो हुए |

Hindenburg's New Report

लेकिन कुछ देर में ही ये रिकवरी मोड में नजर आने लगे | इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 375 अंक फिसलकर ओपन हुआ था, लेकिन 11.15 बजे तक ये ग्रीन जोन में पहुंचकर 266 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था | 

Sensex में 170 अंक की उछाल  (Hindenburg Report Impact On Sensex)

सबसे पहले बात करते हैं BSE Sensex की, तो बता दें कि बीएसई का ये इंडेक्स बीते शुक्रवार को 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ था और सोमवार को इसने गिरावट के साथ 79,330.12 के लेवल पर खुला है |

ऐसी में उम्मीद जताई जा रही थी कि बीते शनिवार को जारी की गई हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg’s New Report) का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर पड़ेगा, तो शुरुआत में ये दिखाई भी दिया |

Hindenburg Report Impact On Sensex

लेकिन Hindenburg का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा और सुबह 11.15 बजते-बजते बाजार रिकवरी (Hindenburg’s New Report) मूड में आ गया | खबर लिखे जाने तक Sensex 266.52 अंक की उछाल के साथ 79,972.42 के लेवल पर कारोबार कर रहा था |

इससे पहले सेंसेक्स ने एक बार फिर 80,000 का आंकड़ा पार किया था और कारोबार के दौरान 80,106.18 का दिन का हाई लेवल छू लिया था |

निफ्टी भी हरे निशान पर पहुंचा (Hindenburg Report Impact On Nifty)

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी इंडेक्स ने भी अपने पिछले बंद 24,367.50 के लेवल के टूटकर 24,320.05 पर कारोबार शुरू किया था |

Hindenburg Report Impact On Nifty

और कुछ देर तक लाल निशान पर कारोबार करने के बाद NIFTY 50 ने भी छलांग लगा दी और हरे निशान पर पहुंच गया |खबर लिखे जाने तक निफ्टी 62.50 अंक की तेजी लेकर 24,430.00 के लेवल पर ट्रेड (Hindenburg effect!) कर रहा था |

Read More : Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आया तूफ़ान, Nifty 50 के स्टॉक्स को हुआ भारी नुकसान!

अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या हाल? (Hindenburg Report Impact On Adani)

सेंसेक्स और निफ्टी ने गिरावट को पछाड़कर जोरदार तेजी पकड़ी, तो वहीं भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली शुरुआती गिरावट (Hindenburg 2.0 Vs Adani) पर ब्रेक लगता हुआ नजर आया |

Hindenburg Report Impact On Adani

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद सुबह 11.15 बजे पर महज 1.25 फीसदी फिसलकर 3,147.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था |

Hindenburg Research & Adani stocks

Adani Power Share  (-2.05%)  
Adani Total Gas Ltd (-4.35%)
Adani Wilmar (-2.56%)
Adani Green Energy (-1.14%)

Hindenburg Research & Adani stocks


Adani Energy Solutions (-3.21%)
Adani Port Share (-1.32%) 
ACC Ltd Share (-1.46%)
Ambuja Cement Share (+0.51%)
NDTV Share (-2.32%)

Hindenburg Report Impact On Share Market

मार्केट एक्सपर्ट्स पहले से ही ये उम्मीद जता रहे थे कि Hindenburg की इस रिपोर्ट (Hindenburg’s New Report) का शेयर बाजार लंबा असर नहीं दिखेगा | इसके पीछे की वजह का जिक्र करते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा था कि सेबी पर आई हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट महज भ्रम फैलाने की कोशिश है |

उन्होंने कहा कि बिना सबूत के कथित लाभार्थी अडानी ग्रुप पर अपने ही पहले के दावों को बेढंगे तरीके से दोहराया गया है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है |

SEBI चीफ- अडानी ग्रुप के बयानों का असर! (Hindenburg-Sebi Issue)

इसके अलावा हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ माधबी पुरी बुच ने तुरन्त टिप्प्णी करते हुए कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ सेबी ने कार्रवाई की है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है |

Hindenburg-Sebi Issue

अब वही हिंडनबर्ग हमारे चरित्र हनन का प्रयास करने की कोशिश की है | इसके अलावा Adani Group ने जो बयान जारी किया उससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी असर पड़ा है |

Gautam Adani ग्रुप ने बयान में कहा था कि नई रिपोर्ट में लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण और facts को तोड़-मोड़कर पेश (Hindenburg-Adani case) किए गए हैं | हम समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं, जो सिर्फ हमें बदनाम करने वाले दावों की रि-साइक्लिंग है |

अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि पहले लगाए गए इन सभी आरोपों की गहन जांच की जा चुकी है, जो पूरी तरह से निराधार साबित हुए हैं | इन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ने जनवरी 2024 में पहले ही खारिज कर दिया है |

Read More : Hindenburg Report On Adani :हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से अडानी ग्रुप के शेयरों को हुआ भारी नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *