News Jungal Media

अभिमन्यु क्षत्रिय महासभा द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया

अभिमन्यु श्त्रीय महा सभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से संतोष भदौरिया करौली सरकार मौजूद रहे इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा की सवशिन एवम आसक्त होने का संदेश मुख्य अतिथि द्वारा किया गया और साथ ही अन्य समाज को विकसित करने का संदेश दिया गया इस क्षत्रिय समाज के द्वारा निर्धन और बेसहाय लोगो को विकसित करना और निर्धन कन्यायोओ का विवाह करना जैसे सामाजिक कार्य कराने में सहयोग करना इस अवसर पर शत्रिय महासभा के निर्माण का शुभारंभ भी होना सुनिश्चित किया गया जिसमे मुख रूप से संराशक बच्चा सिंह ,पंकज तोमर ( अध्यक्ष ) नरेंद्र सिंह सेंगर (महामंत्री ) राजेश कुशवाहा (कोषाध्यक्ष )आनंद सिंह ,हरिराज सिंह ,अर्चना सिंह ,हरी सिंह राठौर ,मनोज सिंह भदौरिया ,

Exit mobile version