News Jungal Media

यह 6 नेचुरल तरीके है मोटापा कम करने का रामबाण उपाय, तेजी से गायब होगा शरीर पर जमा फैट!

Easy Tips To Lose Weight In Hindi: आज हम बात करेंगे मोटापे के बारे ने जोकि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बन चुका है | करोड़ों लोग मोटापे की चपेट में आकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं | ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे 6 नेचुरल तरीके जो मोटापा कम करने का रामबाण उपाय है |

मोटापा कम करने का रामबाण उपाय

इन दिनों लोग मोटापे से निजात पाने के लिए जिम में जाकर खूब पसीना बहा रहे हैं | महिला हो या पुरुष फिटनेस के लिए सभी को काफी मेहनत करनी पड़ रही है | बाजार में बहुत लोग मोटापा कम करने की दवा कर रहे और सप्लीमेंट्स का सेवन भी कर रहे हैं | 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर नेचुरली वजन (Home Remedies to Lose Weight Naturally) कम किया जा सकता है | ब्रिटिश वेबसाइट एनएचएस की रिपोर्ट के हिसाब से लाइफस्टाइल और खाने-पीने को लेकर जरूरी बदलाव किए जायें, तो वजन को तेजी से कम किया जा सकता है | 

तेजी से वजन घटाने के लिए उपाय(Remedies for fast weight loss in hindi)

1. ब्रेकफास्ट न छोड़ें(Don’t skip breakfast for weight loss)

बहुत लोगों को लगता है कि कम खाना खाने से वजन घट सकता है, इसी कारण से वह ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं, लेकिन यह सच नही है | इससे आपको वजन कम करने में कोई मदद नहीं मिलेगी | हाँ, ऐसा करने (skipping breakfast side effects) से आपको जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाएँगे और आपकी हेल्थ जरूर खराब हो जाएगी | 

2. नियमित भोजन करें(Time-restricted eating and weight loss)

दिन में सही समय पर भोजन करने से तेजी से कैलोरी बर्न होने में मदद मिलती है | यह हाई फैट और हाई शुगर वाले स्नैक्स को स्किप करने में मददगार साबित हो सकता है, इसलिए रोज सही समय पर खाना जरूर खाएँ |

3. खूब फल और सब्जियाँ खाएँ(Weight loss diet)

फल और सब्जियों में कैलोरी और फैट की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है | इससे वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है | फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, इसी कारण से इन्हें भी मोटापा कम करने का रामबाण उपाय माना जाता है |

4. ज्यादा एक्टिव हो जाएँ(Stay active for weight loss)

आप आसानी से फिजिकली एक्टिव रहकर वजन कम कर सकते हैं | एक्सरसाइज करने से शरीर से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है | आप ऐसी एक्टिविटी को भी कर सकते हैं, जिसे आप एंजॉय भी करें और हेल्थ को भी उससे फायदे मिले | यह भी मोटापा कम करने का एक अच्छा उपाय है |

5. खूब पानी पियें(Drink water for weight loss)

अगर आप पानी पर्याप्त मात्रा में पियेंगे, तो आपको वजन घटाने में आसानी होगी | पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और भूख भी कम लगेगी, जिससे आप कैलोरी को कंट्रोल कर पाएँगे | आप अपनी डाइट में हाई फाइबर फूड्स भी शामिल जरुर करे |

6. जंक फूड न खाएँ(Avoid junk food for weight loss)

अक्सर लोग जंक फूड जैसे चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे और शुगरी ड्रिंक्स का सेवन ज्यादा करते है | इसके सेवन (avoid junk food to reduce fat) करने से बचे | इसके अलावा शराब का सेवन कम से कम करें | एल्कोहल का सेवन कम करने से भी वजन को घटाने में आसानी होती हैं |

स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Exit mobile version