महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भीषण हादसा, ट्रक ने मारी रिक्शे को टक्कर, 8 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक ट्रक ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है

News Jungal Desk : महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली-हरने मार्ग पर असुद में एक ट्रक ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी है । इस भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कुछ यात्री घायल हो गए है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर शोक जताया है । और हर मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा करी गई है । सीएम शिंदे ने प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया है ।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पुणे जिले के खंडाला में शनिवार को एक कंटेनर ट्रक ने एक पिकअप वैन को टक्कर मारी दी । और जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है । खोपली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी और जिससे वह पलट गया और एक अन्य पिकअप वैन से टकरा गया और इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया । और ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 304ए(लापरवाही की वजह से मौत) सहित अन्य संबद्ध धाराओं तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करी गई है ।

बहरहाल महाराष्ट्र में पिछले एक साल सड़क हादसे में लगभग 15,000 लोगों की मौत हुई है । जिसमें 7,700 लोग दोपहिया वाहन चालक थे । राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा पिछले सप्ताह जारी किए गएहै । और आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लगने की वजह से हुई है । और एक अधिकारी ने बताया कि इसके मद्देनजर राज्य परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों को, दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के महत्व और इससे संबंधित प्रावधानों को समझाने और परामर्श देने के वास्ते एक राजव्यापी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है ।

इस साल की शुरुआत में सामने आए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 14,883 लोग मारे गए. जो 2019 में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के 12,788 मामलों की तुलना में 2,095 अधिक है । और परिवहन आयुक्त ने बताया कि पिछले साल सड़क दुर्घटना में जितने लोगों की मौत हुई उनमें 51 प्रतिशत (7,700) लोग दोपहिया वाहन चालक थे. इनमें अधिकतर घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सिर में चोट लगने के कारण हुई है ।

Read also : आजमगढ़ : रात को घर में सोए थे बुजुर्ग दंपत्ति,सुबह खून से लथपथ मिली लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *