Site icon News Jungal Media

घर के बाहर नीम का पेड़ होना कितना शुभ? किन दोषों से मिलती है मुक्ति,जानें किस दिशा में लगाने से होगी बरकत

ज्योतिष शास्त्र से लेकर आयुर्वेद तक में वृक्षों का विशेष महत्व माना गया है. हिन्दू धर्म में कई पेड़ों की पूजा भी होती है. इन्हीं में से एक है नीम. नीम का पेड़ शनि के दोषों को खत्म करता है. इस पेड़ को घर के बाहर सही दिशा में लगाने से घर में बरकत होने लगेगी.

News Jungal Desk:– युगों युगों तक आयुर्वेद का बहुत महत्व है। आयुर्वेद तक में वृक्षों का विशेष महत्व माना गया है । हिन्दू धर्म में कई पेड़ों की पूजा भी होती है. इन्हीं में से एक है नीमNeem tree . नीम का पेड़ शनि के दोषों को खत्म करता है. इसके साथ ही, नीम कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ कई वास्तु दोषों को खत्म क करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीम के पेड़ को घर के बाहर सही दिशा में लगाने से घर में बरकत होने लगती है .

नीम के पेड़ का महत्व

हिन्दू धर्म में नीम के पेड़ का विशेष महत्व होता है. घर के बाहर नीम का पेड़ होने से नकारात्मक शक्तियां नही आती है. इसके साथ ही यह शनि, राहु-केतु की पीड़ा से भी बचाता है. ऐसे में यदि घर के बाहर सही दिशा में इस पेड़ को लगाते हैं तो घर की बरकत होने लगती है.

यह भी पढ़े : राजा के बगल में खड़ा मोहरा रानी है या वजीर? जानिए शतरंज का ये राज़

Exit mobile version