सर गंगाराम हॉस्पिटल की डॉक्टर सोनिया रावत के मुताबिक वैक्सीनेशन होने के बाद भी लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. जिन्हें एक बार कोरोना संक्रमण हो चुका है, उन्हें भी इससे बचने के लिए सभी तरीके अपनाने चाहिए. ऐसे लोग दोबारा संक्रमित हो सकते हैंं
News Jungal Desk : कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है . और पिछले 24 धंटों में 10,000 से ज्यादा लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है । लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ सप्ताह में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है । और कोरोना के बढ़ते मामलों में बावजूद लोग इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं । तमाम लोगों को यह लगता है कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है और वे एक बार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं . इसलिए उन्हें दोबारा कोरोना संक्रमण नहीं होगा । हालांकि यह सच नहीं है. कोरोना संक्रमण को मात देने वाले और वैक्सीनेशन करा चुके लोग भी दोबारा कोरोना की चपेट में आ सकते हैं ।
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉक्टर सोनिया रावत कहती हैं कि कोविड-19 का संक्रमण लोगों को कई बार हो सकता है और जो लोग पहले कोरोना का शिकार हो चुके हैं या जिन लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया है । उन्हें भी कोरोनावायरस से बचने के लिए कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए । कोविड का वायरस समय-समय पर नए वैरिएंट के रूप में सामने आ रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है । लोगों को कोविड को कंट्रोल करने के लिए सभी एहतियात बरतनी होगी, वरना हालात एक बार फिर बिगड़ सकते हैं ।
हर बार खतरनाक होता है कोविड संक्रमण?
डॉक्टर सोनिया रावत ने कहां हैं कि अगर आपको एक बार से ज्यादा कोविड संक्रमण होता है, तो वह कुछ लोगों के लिए माइल्ड हो सकता है । जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है या जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है । उनके लिए बार-बार कोविड संक्रमण होना जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे लोगों को कोविड से हर बार सीवियर इलनेस होने का खतरा रहता है । और कोरोना के नए वैरिएंट पर वैक्सीन का असर कम हो सकता है । ऐसे में बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए . किसी भी तरह की लापरवाही करने से आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं ।
डॉक्टर सोनिया की मानें तो वैक्सीन लगवाने से कोविड संक्रमण से बचाव में कुछ हद तक मदद मिल सकती है । लेकिन संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतनी चाहिए. कोविड से बचाव सबसे जरूरी है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त फेस मास्क लगाना चाहिए. अपने हाथों का बार-बार साबुन से धोना चाहिए या सैनिटाइज करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना चाहिए ।
Read also : अब ज्ञानवापी पर फैसला 14 अप्रैल को आएगा,जानिए मंदिर पक्ष में इस फैसले को लेकर दो फाड़ क्यों?