Site icon News Jungal Media

How to Grow Long Hair Fast: चाहिए कमर तक लम्बे बाल, करें इन चीजों का इस्तेमाल…

how-to-make-hair-grow-longer

How to Grow Long Hair Fast: आज हम बात करेंगे उन घरेलू नुस्खों की जिनसे आप आपने बालों को बिना नुकसान के लम्बा और घना कर सकते हैं |

News jungal desk: आपने सुना ही होगा सभी के घरों में दादी नानी अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए हमेशा घरेलू नुस्खे ही आजमाती थी उनका ऐसा मानना होता था की पहले तो घरेलू नुस्खों की वजह से बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता दूसरा ये कि यह असल में काफी जल्दी असर भी दिखाना शुरू कर देते है | इसलिए घरेलू नुस्खों से कैसे आप बालों को जल्दी लम्बा (How to Grow Long Hair Fast) कर सकते है आज हम इसपर चर्चा करेंगे |

Top Home Remedies for Hair Growth:

1. बालों में कैसें करें करी पत्ता का इस्तेमाल (How To Use Curry Leaves For Hair Care)

भारत में रहने वाले सभी घरों में करी पत्ता तो अवश्य ही पाया जाता होगा | इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स तत्व बालों को बेहद मजबूत बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप अपने घर में आसानी से इसका उपयोग सरसों के तेल के साथ कर सकते है |

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले सरसों के तेल को गर्म करके उसमें करी पत्ता डालें। जब पत्ते काले होने लगें तो गैस बंद कर दें। जिसके बाद इस तेल को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं जिससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी |

2. बालों को लंबा बनाने के लिए ऐसे करें मेथी का इस्तेमाल (How To Use Fenugreek Seeds For Long Hair)

भारत के सभी घरों में मेथी का दाना आसानी से देखने को मिल जाएगा। मेथी में पाए जाने गुणों की वजह से बालों का झड़ना एकदम बंद हो सकता है।
अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहतें हैं, तो सबसे पहले सरसों के तेल में मेथी दाना डालकर उसे अच्छे से पका लें। अब इस तेल को ठंडा रखने के बाद एक शीशी में भरकर कुछ देर के लिए रख दें। आप मेथी का उपयोग हफ्ते में दो तीन बार कर सकते हैं।

3. बालों की ग्रोथ के लिए कैसे करें अंडे का इस्तेमाल (How To Use Egg For Hair Growth)

ये तो आपने अक्सर ही लोगों को कहते हुए सूना ही होगा की अंडे का इस्तेमाल आपके बालों को काफी मजबूत बनाता है । इसके साथ ही अंडे का उपयोग बालों को सिल्की बनाने में भी काफी मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अंडे में सरसों का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। अब इस मास्क को आप महीने में दो या तीन बार अपने बालों में लगा सकते हैं।

4. क्या बालों में नारियल का दूध लगाने से यह बढ़ते हैं (Does Applying Coconut Milk To Hair Make It Grow)

नारियल से तेल से लेकर दूध तक सब बनाया जा सकता हैं। तेल तथा दूध दोनों का उपयोग खाने से लेकर बालों को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। यदि आप लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो नारियल का दूध फायदेमंद हो सकता है। आप बालों में दूध लगाने के लिए स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रात में बालों पर नारियल का दूध लगा लें एवं अगली सुबह शैंपू से बाल धो लें। इस दूध के उपयोग से बाल लंबे होने लगेंगे और साथ ही, यह रूखे बालों को मुलायम भी बनाता है।

ये हैं वो ४ घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को लम्बे और घने (4 home remedies for thick and long hair) बनाने में आपकी सहायता कर सकते हैं |

Read also: 9 Home Remedies For Gas Problem: पेट में गैस के 9 घरेलू उपाय

Exit mobile version