How To Make An Angry Girlfriend Happy

How To Make An Angry Girlfriend Happy: टिप्स जिनसे रूठी गर्लफ्रेंड चुटकियों में हो जाएगी खुश

Ways To Make a Angry Girlfriend Happy: किसी भी रिश्ते में दो पहलू होते हैं | रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या फिर प्यार का, सुख-दुख, रूठना-मनाना हर प्रकार के रिश्ते का एक आवश्यक अंग है | किसी के साथ रहने, वक्त बिताने, घूमने-फिरने में इस तरह की छोटी तकरारे आम है | कभी-कभी रिश्तों में कुछ बातें एक-दूसरे के प्रति खटकने लगती हैं |

Ways To Make Angry Girlfriend Happy

इन बातों को यदि समय पर न सुलझाया जाए, तो रिश्ते में उलझने बढ़ सकती है | इसमें कोई शक नहीं है कि, लड़कियाँ बहुत नाजुक स्वभाव की होती हैं और उन्हें थोड़े ज्यादा प्यार और फिक्र की आवश्यकता होती है | आपने वो गाना तो सुना ही होगा ‘कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है’, परन्तु उनका रूठना कुछ समय तक ही अच्छा लगता है | उसके बाद यह नाराजगी आपकों चुभने लगती है |

नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के आसान तरीके

इसलिए यदि आपकी गर्लफ्रेंड भी आपसे नाराज है तो उसे जल्द मनाना (Relationship Tips) बहुत जरूरी है | कहीं आपकी छोटी सी बात उसके दिल में फांस की तरह न चुभ जाए और जिसका परिणाम आपको बाद में भुगतना पड़े | अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी आपसे नाराज हैं तो हम आपकों बताएँगे कि आप अपनी रूठी गर्लफ्रेंड (How To Make An Angry Girlfriend Happy) को कैसे मना सकते है?

नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के आसान तरीके (Tips To Handle Your Angry Girlfriend)

अगर आप भी अपनी नाराज गर्लफ्रेंड (How To Make An Angry Girlfriend Happy) को मना नहीं पा रहे है तो हम आपको बताएँगे कुछ टिप्स जो आपको मदद करेंगी कि आप अपने रूठे हुए प्यार को कैसे मनाए-

Tips To Handle Your Angry Girlfriend

1- सरप्राइज डेट करे प्लान- रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने के लिए डेट पर जाना बहुत जरूरी होता है | आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी अच्छे रेस्टोरेंट, कैफे या पिक्चर परफेक्ट लोकेशन पर ले जाएँ |

2- शॉपिंग से करे मूड हल्का- ज्यादातर लड़कियाँ के लिए शॉपिंग स्ट्रेसबस्टर का काम करती हैं | अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए (Tips to Calm Your Girlfriend Down When She is Mad or Hurt) आप उन्हें मॉल या किसी बाज़ार में ले जा सकते हैं |

3- फूल खोलेंगे दिल का द्वार- फूल किस लड़की को पसंद नहीं होते हैं | आप भी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए फूलों से प्यारी सी कोशिश कर सकते हैं |

रूठे हुए प्यार को कैसे मनाए

4- तारीफ से करे मूड हल्का- लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना कितना पसंद है ये तो सब जानते है | ऐसे में जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज (Ways to deal with an angry girlfriend) हो तो अपनी गर्लफ्रेंड को वह बातें जरूर बोले, जो उन्हें पसंद हो |

5- पेट के रास्ते खुलेगा दिल का रास्ता- यदि आप खाना अच्छा बनाते हो तो, अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए आप उन्हें अपने हाथों से बना उनका पसंदीदा डिश बनाकर खिला सकते है |

6- फिल्मी तरीक़े से मनाना है सुपरहिट- हर व्यक्ति फिल्मी नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी बॉलीवुड की नाटकीयता ही नैय्या पार लगाती है | अपनी गर्लफ्रेंड को किसी हीरो के माफिक मनाकर भी उनका गुस्सा शांत (Best Ways to Comfort Your Girlfriend When She Is Angry) किया जा सकता है |

Ways to deal with an angry girlfriend

7- अहमियत का एहसास- हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति का अपना महत्व होता है | ऐसे में कभी-कभी सामने वाले को उसकी अहमियत का एहसास करा देना चाहिए |

8- फ्यूचर साथ होने का कराये एहसास- अगर आप अपने रिश्ते को गंभीरता से लेते हैं, तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्यूचर प्लान साँझा करें | उन्हें अहसास कराये कि वह आपके लिए कितना जरूरी हैं और आपका भविष्य में उनकी क्या अहमियत है |

9- स्पेस भी है जरूरी- करीबी रिश्तों में भी स्पेस देना आवश्यक होता है | अगर आपकी गर्लफ्रेंड की नाराजगी (How To Convince Girlfriend When She Is Angry) बहुत बढ़ गई है तो कुछ समय के लिए उन्हें अकेला छोड़ दें |

How To Convince Girlfriend When She Is Angry

10- पसंद-नापसंद समझना जरुरी- एक साथ रहने से एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का अंदाजा हो जाता है परन्तु कुछ लोग इस मामले में बहुत कच्चे होते हैं | इसलिए नाराजगी वाले दौर में ध्यान रखें और ऐसा कुछ भी न करें, जिससे गुस्सा और भड़क जाए |

11- दोस्तों से जाने कुछ राज- रिश्ते में सिर्फ दो लोग होते हैं, लेकिन कई मौकों पर एक-दूसरे के दोस्त भी लड़ाई खत्म करवाने के काम आते है | इसलिए गर्लफ्रेंड को (Strategies for Dealing with an Angry Partner) मनाने के लिए आप उनके दोस्तों की सहायता भी ले सकते है |

12- गिफ्ट से करे प्यार का इजहार- ऐसे मौकों पर गिफ्ट भी आपके बहुत काम आ सकता है | इन मौकों पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट देना काफी काम का तरीका हैं | यकीन नही है हो तो ट्राई करके देख लीजिए |

Strategies for Dealing with an Angry Partner

13- वक़्त देना भी है जरूरी- अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठ गयी है तो हो सकता है कि यह नाराजगी सिर्फ अभी की न हो, कई पिछली बातों का परिणाम हो | इसलिए उन्हें वक़्त दे और अपनी भड़ास निकालने दें |

14- लव लेटर का आज भी है चार्म- लव लेटर का चार्म आज भी बरकरार है | इस डिजिटल जमाने में लोगों ने भले ही लिखना कम कर दिया हो लेकिन लव लेटर (make your angry girlfriend happy over text) प्यार की भाषा समझाने में आज भी किसी से कम नहीं है |

15- गलती न होगी दोबारा- गलती की माफी माँग कर उसे दोबारा न करने का वादा करें | साथ ही गर्लफ्रेंड को एहसास दिलाये कि उनके नाराज होने पर आपके जीवन पर कितना प्रभाव पड़ा है, जिससे उन्हें आपके जीवन में अपनी अहमियत का एहसास हो |

ये भी पढ़े: क्या अकेलापन शारीरिक सेहत के साथ मानसिक सेहत के लिए भी नुकसानदेह ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *