News Jungal Media

Huawei Mate XT Ultimate: आ गया दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन!

Huawei Mate XT Ultimate: 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के साथ ही दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड भी लॉन्च हुआ | Huawei Mate XT पहला ट्राई-फोल्ड (First Triple Foldable Phone) स्मार्टफोन है |

First Triple Foldable Phone

एपल की iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद Huawei ने दुनिया का पहला Tri Fold Phone Mate XT लॉन्च करके इतिहास रच दिया | ट्रिपल फोल्ड फोन (world’s first tri fold smartphone) लॉन्च करके Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है | Huawei Mate XT को दो बार मोड़ा जा सकता है और इसे तीन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है |

पूरी तरह फोल्ड करके आप इसे एक नॉर्मल फोन की तरह चला सकते हैं | थोड़ा फोल्ड करके एक फोल्डेबल फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है | एक टैबलेट की तरह चलाना है तो Huawei Mate XT Ultimate को पूरी तरह खोलकर टैबलेट चलाने जैसा मजा लिया जा सकता है |

प्री-ऑर्डर ने मचा दिया बवाल

मिनी-लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए Huawei ने एक फोल्डेबल टच कीबोर्ड भी लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल Mate XT के साथ किया जा सकता है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Huawei Mate XT को पहले ही 40 लाख से ज्यादा Pre-orders मिल चुके हैं |

Huawei Mate XT Ultimate Specifications and Features

Huawei Mate XT का सबसे खास फीचर इसका ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले (huawei mate xt display) है, जिसका मतलब है कि इसमें दो हिंज हैं | फोल्ड होने पर यह Z-आकार का हो जाता है और तीन अलग-अलग स्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है |

Mate XT में 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाला LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है | फोटोग्राफी के लिए Mate XT में वेरिएबल अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (huawei mate xt camera) मिलता है | इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है |

दिलचस्प बात यह है कि इस सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल फोल्ड होने और अनफोल्ड होने दोनों में किया जा सकता है | फोन में 5,600mAh (huawei mate xt battery) की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी आती है, जिसके साथ 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है |

Huawei Mate XT Ultimate Price

स्टोरेज साइज के हिसाब से Huawei Mate XT तीन ऑप्शन में उपलब्ध है:

ये स्मार्टफोन दो कलर (huawei mate xt colour options) ऑप्शन में मिलेगा – ब्लैक और रेड | फिलहाल, ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, इसलिए प्री-ऑर्डर ऑप्शन भी चीन में ही उपलब्ध है | इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, जिस दिन iPhone 16 की भी बिक्री शुरू होगी |

ये भी पढ़े: गेमर्स के लिए सस्ते में खरीदारी का सुनहरा मौक़ा, मार्केट में आया पावरफुल 5G फोन Realme Narzo 70 Turbo

Exit mobile version