Site icon News Jungal Media

पति और देवर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी महिला की अश्लील फोटो; भाई देखकर हुआ शर्मशार

आगरा में देवर द्वारा भाभी के अश्लील फोटो रिश्तेदारों के बीच में वायरल करने का मामला सामने आया है। इस काम में महिला के पति के साथ देने का भी आरोप है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

News jungal desk: आगरा में एक महिला के अश्लील फोटो उसके देवर ने रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिए उसके इस काम में पीडिता के पति के शामिल होने की बात भी सामने आई है । मामले में पीड़िता के भाई की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रकाबगंज निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी नवंबर 2021 में हुई थी। ससुराल कोतवाली में है। 3 जून को जीजा के मोबाइल में व्हाट्सएप पर ब्रेकिंग न्यूज के नाम से बना एक ग्रुप देखा । ग्रुप से कई रिश्तेदार भी जुड़े थे। इसका एडमिन टंकी वाला पार्क, शहीद नगर निवासी दिलशाद था।

Read also: शाहजहांपुर में नदी में अचानक आए उफान में पानी के बीच फंसा ट्रक, कुछ इस तरह बची चालक और हेल्पर की जान

Exit mobile version