Site icon News Jungal Media

वैलेंटाइन डे पर पति ने की पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला?

धर्मनगरी मथुरा में एक हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । कुछ दिन पूर्व हिरोइन बनने गई युवती के साथ गैंगरेप के मामले की जांच अभी पुलिस पूरी भी नहीं कर पाई थी कि इसी बीच वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को तोहफे के रूप में मौत दे दिया । पुलिस की मौजूदगी में शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र के भाहई गांव की है. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है ।

News Jungal desk : धर्मनगरी मथुरा में एक हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । और कुछ दिन पूर्व हिरोइन बनने गई युवती के साथ गैंगरेप के मामले की जांच अभी पुलिस पूरी भी नहीं कर पाई थी कि इसी बीच वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को तोहफे के रूप में मौत दे दिया था । पुलिस की मौजूदगी में शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया है । वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था । घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र के भाहई गांव की है और फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है ।

दरअसल, कुछ महीने पहले मृतक महिला गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई थी । और कुछ माह बाद लौटी महिला ने पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों पर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था । और इस मामले मे थाना रिफाइनरी पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ रेप की धारा 376 डी /323 /506 में मुकदमा दर्ज किया था । सूत्रों की मानें तो इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन चल रही थी । मंगलवार को भी पति गंगा सिंह और पत्नी सोनिया सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया था पुलिस गांव पहुंच गई. महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी. इसके बाद महिला अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ चलने को हुई तो पति ने घर में कपड़े रह जाने की बात कहकर उसको आवाज लगाई। पत्नी कपड़े लेने के लिए घर के अंदर घुसी थी  इसके अगले पल ही तमंचा लिए खड़े पति ने पत्नी के माथे पर गोली मार दी. गोली लगते ही पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौके पर मौजूद पुलिस कुछ समझती, उससे पहले ही आरोपी महिला का पति भाग निकला था । पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की खबर से विभाग में खलबली मच गई है ।

घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे । वही एसपी सिटी एमपी सिंह ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दिया हैं । और एसपी सिटी ने बताया कि वारदात के समय पुलिस घर के बाहर ही खड़ी थी. महिला की हत्या घर के अंदर हुई है । और आरोपी पति गंगा सिंह की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस समेत कई टीमों को लगाया गया है ।

Read also : Delhi Murder Case: कोचिंग सेंटर में प्यार… फिर लिव इन में रहे साहिल और निक्की, अब फ्रिज में मिली लाश

Exit mobile version