hyundai alcazar 2024

Hyundai Alcazar 2024: नये डिजाइन और 70+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ लॉन्च हुई अल्काजार!

Hyundai Alcazar 2024: भारतीय मार्केट में अल्काजार के 2024 मॉडल (hyundai alcazar new model 2024) को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 70+ कनेक्टेड कार फीचर समेत 270+ एम्बेडेड VR कमांड दी गई है जोकि हिंग्लिश और 135 हिंदी वॉयस कमांड के साथ आती है।

hyundai alcazar launch date

हुंडई इंडिया ने 2024 की अल्काजार को भारत में 9 सितम्बर (hyundai alcazar launch date) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे दो इंजन ऑप्शन में लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर दिए हैं।

hyundai alcazar variants

इस गाड़ी के डोर लॉक को आप अपने फोन या स्मार्टवॉच के जरिए भी अनलॉक कर सकते हैं। नई अल्काजार को चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर (hyundai alcazar variants) में लॉन्च किया गया है।

Hyundai Alcazar 2024 Exterior

नई अल्काजार (hyundai alcazar facelift 2024) के फ्रंट में कंपनी के लोगो के साथ एक कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। इसके नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ बॉक्सी एलईडी हैडलाइट्स मिलती हैं।

Hyundai Alcazar 2024 Exterior

गाड़ी के बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जोकि इसके लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाती है। इसके रूफ रेल्स अब और भी बेहतर हो गये हैं। इस गाड़ी में आपको 18-इंच (hyundai alcazar wheel size) के अलॉय व्हील्स दिये गये हैं।

Hyundai Alcazar 2024 Interior

नई अल्काजार (new hyundai alcazar) में आपको टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल के साथ डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम को इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ दिया गया है। इसमें स्लीक AC वेंट और क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दिया गया है।

Hyundai Alcazar 2024 Interior

इसके केबिन के सभी कोनों पर सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही सेंटर कंसोल, दरवाज़ों और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक और क्रोम एलिमेंट्स आपको देखने को मिलते हैं। नई Alcazar अभी भी 6 seater और 7 seater दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

Hyundai Alcazar 2024 Specifications

नई अल्काजार में आपको डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स (hyundai alcazar facelift features) दिए गए हैं।

Hyundai Alcazar 2024 Specifications

आगे की सीटों के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट भी दिया गया है। अल्काजार में इलेक्ट्रिक बॉस मोड दी गई है। जो पीछे की सीट पर बैठे ड्राइवर के जरिए कंट्रोल करने की परमिशन देता है कि वह पैसेंजर सीट को मूव कर सकता है।

Hyundai Alcazar 2024 Safety Features

पैसेंजर की सेफ्टी को देखते हुए नई अल्काजार गाड़ी में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स संग इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक तथा ब्लाइंड व्यू मॉनिटर , 360-डिग्री कैमरा के साथ दिया गया है।

Hyundai Alcazar 2024 Safety Features

अल्काजार 2024 में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं।

Hyundai Alcazar 2024 Connectivity Features

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में 70+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसमें स्मार्टवॉच और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी भी दी गई है। इस प्रीमियम SUV में 270+ एम्बेडेड VR कमांड दी गई है, जिसमें हिंग्लिश और 135 हिंदी वॉयस कमांड का सपोर्ट है।

Hyundai Alcazar 2024 Engine Specifications

नई हुंडई अल्काजार में आपको 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन (hyundai alcazar engine) का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai Alcazar 2024 Engine Specifications

इसके पेट्रोल इंजन को 6MT या 7DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 PS पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6MT या फिर 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

Hyundai Alcazar 2024 Mileage

Hyundai Alcazar 2024 Mileage
  • 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6MT – 17.5 km/l
  • 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7DCT – 18.0 km/l
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन 6MT – 20.4 km/l
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन 6AT – 18.1 km/l

Hyundai Alcazar 2024 Price in India

हुंडई अल्काजार की कीमत

हुंडई अल्काजार के 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख (new hyundai alcazar price) रुपये रखा गया है। वहीं, हुंडई अल्काजार के 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है।

ये भी पढ़े: Tata Curvv Petrol: टाटा की कर्व, इलेक्ट्रिक के बाद पेट्रोल-डीजल में भी हुई लॉन्च!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *