News Jungal Media

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: कौन-सी 7 सीटर SUV है बेहतर?

Hyundai Alcazar और MG Hector Plus भारतीय बाजार में लोकप्रिय 7-सीटर SUV हैं।(Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus) दोनों गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में खास मानी जाती हैं और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। आइए जानते हैं इन दोनों एसयूवी के बीच तुलना, जिसमें कीमत, फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस शामिल है।

कीमत की तुलना

अगर आप बजट में एक 7-सीटर SUV खरीदना चाहते हैं, तो Hyundai Alcazar बेहतर विकल्प हो सकती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Hyundai Alcazar

  1. पेट्रोल इंजन:
    • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
    • 160PS की पावर
    • 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स(Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus)
  2. डीजल इंजन:
    • 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन
    • 116PS की शक्ति और 250Nm टॉर्क
    • 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स

MG Hector Plus

  1. पेट्रोल इंजन:
    • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
    • 143PS की पावर
    • 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन(Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus)
  2. डीजल इंजन:
    • 2.0 लीटर डीजल इंजन
    • 170PS की शक्ति
    • 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

MG Hector Plus का डीजल इंजन Alcazar की तुलना में अधिक पावरफुल है, जो हाईवे और लंबी दूरी के सफर के लिए बेहतर हो सकता है।

इसे भी पढ़े : Apple iPhone 2025: इंतजार खत्म, एपल ने लॉन्च किया सस्ता आईफोन

कौन-सी SUV खरीदना सही रहेगा?

आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से दोनों ही SUV अपने-अपने सेगमेंट में शानदार विकल्प हैं।

Exit mobile version