Nawazuddin Siddiqui statement on wife Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने पिछले कुछ दिनों में एक्टर और उनके परिवारीजनों पर कई आरोप लगाए हैं. दो दिन पहले ही आलिया ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें बच्चों समेत नवाज के घर से बाहर निकाला जा चुका है. अब एक्टर ने कहा है, ‘मेरी चुप्पी की वजह से पूरी दुनिया के सामने मुझे बेवजह एक बुरे आदमी की तरह पेश किया जा रहा है.’
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच पिछले कुछ समय से लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली पत्नी आलिया पिछले कुछ दिनों से लगातर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह बता रही हैं कि उनके और उनके बच्चों के साथ नवाज और उनका परिवार कितना अमानवीय व्यवहार कर रहा है. आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनपर एक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 48 साल के नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले में अपना बयान जारी किया है. नवाज ने कह कि वह सालों से अपनी पत्नी को हर महीने लाखों रुपए देते आ रहे हैं. साथ ही वह अपने अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. नवाज ने कहा कि इस पूरे मामले में उन्हें एक ‘बुरे आदमी’ की तरह पेश किया जा रहा है.
नवाज ने अपने बयान में कहा, ‘मेरी चुप्पी की वजह से पूरी दुनिया के सामने मुझे बिना वजह एक बुरे आदमी की तरह पेश किया जा रहा है. पर मेरी चुप्पी का कारण बस ये है कि यह सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे बच्चे भी देखेंगे. सोशल मीडिया पर, प्रेस और कुछ लोग मेरे चरित्र हनन पर बड़े चटखारे ले रहे हैं. ऐसे में कुछ अहम बातें हैं जो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं.’
नवाज ने अपना बयान तीन पन्नो में दिया है. उन्होंने लिखा, ‘सबसे पहली बात मैं और आलिया कई सालों से साथ में नहीं रहते. हमारा तलाक हो चुका है लेकिन हमारे बीच की समझ सिर्फ बच्चों के लिए थी.’ वहीं दूसरे पॉइंट में एक्टर ने कहा, ‘क्या कोई जानता है कि आखिर पिछले 45 दिनों से मेरे बच्चे यहां क्या कर रहे हैं और अपने स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं. जबकि स्कूल की तरफ से उनके एबसेंट होने का रोज मुझे लेटर पहुंच रहा है. मेरे बच्चों को 45 दिनों से बंदी बना कर रखा गया है और वह 45 दिनों से दुबई में अपने स्कूल नहीं जा रहे हैं.’
एक्टर ने आगे लिखा, ‘इसने मेरे बच्चों को 4 महीनों के लिए अकेला छोड़ दिया था और अब पैसे मांगने के लिए उन्हें यहां बुलाया है. इसे पिछले 2 सालों से औसतन 10 लाख रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, जबकि मेरे बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले उसे हर महीने लगभग 5 से 7 लाख रुपए दिए जाते थे. इन पैसों में मेरे बच्चों की स्कूल फीस, मेडिकल खर्चे और बाकी खर्चे शामिल नहीं हैं. मैंने इसकी तीन और फिल्में फाइनेंस की हैं, जिसमें मेरा करोड़ों रुपया लग चुका है. यह सब इसलिए ताकि वह अपना कुछ स्थापित कर सके और खुद भी सेटल हो सके, क्योंकि वह मेरे बच्चों की मां है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगभग 13 मिलियन डॉलर यानी 96 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक हैं. एक्टर ने आगे लिखा, ‘उसे मेरे बच्चों के लिए महंगी कारें दी गईं, लेकिन अपने खर्चों के लिए उसने यह सभी बेच दीं. मैंने मेरे बच्चों के लिए वर्सोवा में एक महंगा घर भी खरीदा है, जो आलिया के ही नाम है क्योंकि बच्चे बहुत छोटे हैं. दुबई में भी मेरे बच्चों के लिए मैंने एक घर खरीदा है, ताकि वह वहां अच्छे से आराम से रह सकें. वह सिर्फ और पैसा मांगने के मकसद से मुझ पर और मेरी मां पर इतने केस फाइल कर रही है, और यह उसकी आदत भी है. इससे पहले भी वह अपना केस वापस ले चुकी है, जब उसे उसकी मुंह मांगी हुई कीमत मिल गई थी.’
Read also: Indian Railways ने ट्रेन में ये नए नियम जारी किए, जल्दी जानें नहीं तो होगी सजा!