IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर विमान हाईजैक को लेकर बनी सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ हाल ही में रिलीज़ हुई थी | रिलीज़ के साथ ही इसे लेकर बहुत बवाल शुरू हो गया था। तो आईये जानते है कि आखिर क्यों इस सीरीज पर इतना हड़कंप मचा हुआ है?
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर विमान हाईजैक को लेकर रिलीज़ हुई ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ 29 अगस्त (IC 814: The Kandahar Hijack Netflix release date) को रिलीज क्या हुई मानो इंटरनेट पर बवाल ही छिड़ गया। सीरीज को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी और सीरीज पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।
Watch IC 814: The Kandahar Hijack Trailer:
बीते दिनों इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड (netflix content head summoned) को तलब किया। वहीं, सरकार ने तीखा सवाल भी पूछा। साथ ही इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका के जरिए सीरीज को ओटीटी से हटाने की माँग की गयी है।
Netflix India content head summoned over ‘IC 814’ row
‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ की आलोचना (IC 814 controversy) के बाद सरकार ने भी इस पर सख्त रवैया दिखाया और मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों को समन भेजते हुए पूछा कि सीरीज को ऑफ एयर क्यों नहीं किया जाना चाहिए |
साथ ही इसका भी जवाब माँगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को कार्रवाई का सामना क्यों नहीं करना चाहिए? ये मामला इस वक्त खूब चर्चा में है और इसको लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ ख़बर सामने आ रही है |
IC 814 Controversy Full Details
सीरीज (IC 814: The Kandahar Hijack movie) के ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही इस पर लोगों का तीखा रिएक्शन मिल रहा था। सामने आई रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सीरीज को सच्चाई से दूर रखा गया है। सीरीज के बायकॉट की माँग इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसमें आतंकवाद के कुकृत्य को छिपाने की कोशिश की गई है।
आतंकवाद की हैवानियत को छिपाना और आतंकवाद का नरम रूप दिखाना बॉलीवुड को फिर से भारी पड़ रहा है। इसके अलावा सीरीज पर हिन्दुओं को बदनाम करने की कोशिश का भी आरोप है। प्लेन हाईजैक करने वाले इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर (IC-814 hijackers name) को सीरीज में नाम बदलकर दिखाया गया है, जो भोला और शंकर हैं।
What Is The IC 814 Hijack Real Story?
दरअसल, ये कोई मामूली प्लेन हाईजैक (IC 814 incident) नहीं था बल्कि इस विमान हाईजैक के बाद भारत के सामने वो माँग रखी गई, जो देश के लिए बहुत संकट भरी थी। हालाँकि, अपने देशवासियों को बचाने के लिए भारत ने ना चाहते हुए भी इस माँग को माना और खतरनाक आंतकियों को रिहा किया, जिसके बाद भारत के मासूम लोगों की जान बच पायी।
ये भी पढ़े: Mirzapur 3 Bonus Episode: ’मिर्जापुर’ में फिर लौट रहे है मुन्ना भईया, मचने वाला है फिर बवाल |