ICSC Result 2023 : कानपुर में एक बार फिर परचम लहराया लड़कियों ने,आईं अव्वल

आईसीएससी बोर्ड ने कल अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है ,आईसीएससी कक्षा 10व आईसीएससी कक्षा 12 का परिणाम आ चुका है। जिसमें लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

News Jungal Desk : काउंसिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने कल अपना आईसीएससी कक्षा 10 व आईसीएससी ICSC कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है । जिसमें कानपुर की बेटियों ने एक बार फिर से लहराया अपना परचम । सेंट मैरी स्कूल कानपुर की छात्रा अंशिका जायसवाल ने प्राप्त किए 97 %मार्क्स… अंशिका के पढ़ने के जुनून,उत्साह और पढ़ाई के साथ-साथ डिसिप्लिन को देखते उन्हें रेड हाउस का वाइस कैप्टन बनाया गया है।

वही डाॅ वीरेन्द्र स्वारूप कानपुर किदवई नगर स्कूल की कौशकी जायसवाल ने 94.2 % मार्क्स लाकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया ।

यह भी पढ़े : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में ये हरे पत्ते हैं दमदार,जान लें इसके फायदे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top