News Jungal Media

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर प्राइस में भारी गिरावट,10% से ज्यादा टूटा शेयर!

IEX Share Price News: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange Ltd) के शेयर में 24 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली है। अपने 52 वीक हाई पर पहुँच चुका स्टॉक एक खबर के आते ही आज धराशायी हो गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में गिरावट आ गयी |

IEX Share Price News

मंगलवार, 24 सितंबर को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर की कीमतों (Indian Energy Exchange Share Price) में बड़ी गिरावट आई। सुबह ये स्टॉक 240.50 रुपये पर ओपन हुआ | कुछ देर बाद ही शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। फिलहाल ये शेयर 211 रुपए (iex share price today) के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Reason of Indian Energy Exchange Share Drop

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार मार्केट कपलिंग के प्रपोजल (market coupling proposal) को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। बिजली मंत्रालय ने ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया (ग्रिड-इंडिया) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट की स्टडी टाइमलाइन के मुताबिक पूरी हो जाये।

बिजली मंत्रालय भी वित्त वर्ष 2025 के अंत तक या अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में नई व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है। इस खबर के बाद शेयर (market coupling iex news) में तेज गिरावट का दौर शुरू हो गया। इस खबर के आते ही बिजली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IEX का शेयर अपने 52-वीक हाई 244.40 रुपए से काफी नीचे आ गया।

What is The Meaning of Market Coupling?

बता दें कि अभी पावर ट्रेडिंग का 90% हिस्सा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के द्वारा होता है। इसका मतलब है कि दूसरे एक्सचेंज पर ट्रेडिंग लगभग ना के बराबर है। कपलिंग आने के बाद दूसरे एक्सचेंजों (market coupling of power exchanges) पर भी ज्यादा बिजली की ट्रेडिंग होने लगेगी।

इससे उनके कारोबार में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन IEX के बिजनेस पर इसका उलटा असर (iex share price falling reason today) पड़ने की सम्भावना है। इसके अलावा कपलिंग के बाद नए पावर एक्सचेंज भी खुलेंगे, जिससे IEX का वर्चस्व कम हो जायेगा। इसका सीधा असर कंपनी के शेयरों पर देखा जा रहा है।

MCO तय करेगा हर बिडिंग जोन के लिए कीमत

मार्केट कपलिंग (market coupling means) आने के बाद अलग-अलग पावर एक्सचेंज में अलग-अलग प्राइस नहीं होंगे। सभी एक्सचेंज पर Buy और Sell के सभी ऑर्डर मार्केट कपलिंग ऑपरेटर (MCO) के जरिये एक साथ मिलाकर किए जायेंगे।

MCO ही प्रत्येक बीडिंग जोन के लिए एक कीमत तय करेगा। बता दें कि कपलिंग से बिजली की प्राइस डिस्कवरी में सिमिलैरिटी आएगी। साथ ही ट्रांसमिशन लाइन का इस्तेमाल भी पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगा।

ये भी पढ़े: Stock Market at All Time High: शेयर बाजार में आयी भारी बढ़त सेंसेक्स 900 अंक उछलकर 84000 के पार !

Exit mobile version