Site icon News Jungal Media

कब्ज से परेशान तो गर्मियोंं में खाएं ये खास फ्रूट, मिलेगा आराम,शुगर भी रहेगी कंट्रोल

न्यूज़ जंगल कानपुर डेस्क : गर्मियों के मौसम में खीरा खाना बेहद लाभकारी होता है. खीरा में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और डिहाइड्रेशन से बचाव होता है. इस मौसम में खीरा Cucumber सुपर फूड की तरह काम करता है और शरीर को कई गजब के फायदे देता है. कब्ज यानी कॉन्स्टिपेशन की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए यह चमत्कारी साबित हो सकता है. आज आपको खीरा के बड़े फायदे बता रहे हैं.

खीरा खाना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है. हर मौसम में इसकी दीवानगी देखने को मिलती है. कोई खीरा को सलाद के रूप में खाना पसंद करता है, तो कई लोग इसका रायता बनाकर लुत्फ उठाते हैं. गर्मियों के मौसम में खीरा सुपर फूड होता है, जो हेल्थ को कई बेहतरीन फायदे दे सकता है.खीरा पोषक तत्वों का भंडार होता है.खीरा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के, कार्ब्स, मैग्नीशियम, पोटेशियम और मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व होते हैं.खीरा को पानी की कमी पूरी करने के लिए बेहतरीन माना जाता है. खीरा में करीब 96% पानी होता है, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है. गर्मियों में अगर आप रोज खीरा खाएंगे तो आपका हाइड्रेशन अच्छा रहेगा. खीरा खाने से शरीर की परफॉर्मेंस और मेटाबॉलिज्म काफी बेहतर हो जाता है

खीरा खाने से कब्ज की समस्या से बचा जा सकता है. जिन लोगों को कॉन्स्टिपेशन की परेशानी है, उन्हें खीरा खाने से राहत मिल सकती है. दरअसल खीरा में पानी और फाइबर की काफी मात्रा होती है, जिससे पाचन तंत्र बढ़िया हो जाता है. खीरा खाने से ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है. खीरा में मौजूद पोषक तत्व डायबिटीज कंट्रोल कर सकते हैं. शुगर के मरीज भी खीरा का जमकर सेवन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े : रोपवे  में  फंसीं 48 जिंदगियां, झारखंड के देवघर में 20 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन .

Exit mobile version