News jungal desk :– एलोवेरा (Aloe Vera) हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. चाहे हमारे स्किन की बात हो या फिर हमारे बालों की इन सभी के लिए एलोवेरा बहुत ही अच्छा होता है. (benefits of aloe vera) चेहरे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है इससे चेहरे की कसावट बनी रहती है. बालों में भी एलोवेरा के इस्तेमाल से चमक आती है और बाल हेल्दी होते हैं. लेकिन अगर बालों में एलोवेरा (Aloe Vera) का ज्यादा इस्तेमाल (overuse of aloe vera) किया जाए तो कई नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं. अगर आप भी अपने बालों में एलोवेरा (Aloe Vera) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको रुककर सबसे पहले उससे होने वाले इन नुकसानों को जानना चाहिए.
अगर आप जरूरत से ज्यादा एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जड़ों में खुजली की समस्या हो सकती है. और आपके बाल कमजोर हो सकते हैं.
बालों में ज्यादा एलोवेरा इस्तेमाल करने से आपको सर्दी की समस्या हो सकती है. अगर आप एलोवेरा (Aloe Vera) जेल लगाकर रात भर यूं ही सो जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे आपको सर्दी जुकाम हो सकता है इसलिए ज्यादा देर तक जल को लगा ना रहने दें.
अगर आपके बाल पहले से ऑयली हैं तो आपको एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए. एलोवेरा जेल हमारे बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, ऐसे में अगर आपके बाल पहले से ऑयली है तो ये आपके बालों चिपचिपा बना सकता है.
स्कैल्प पर पपड़ी होना
सबसे पहले तो आप कोशिश करें कि एलोवेरा (Aloe Vera) जेल को अपने जड़ों तक कम से कम जाने दें. एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) हमारे बालों में चिपक जाता है जिससे जड़ों में लेयर बनने लगती है और पपड़ी निकलना शुरू हो जाता है, ऐसे में आपको एलर्जी का खतरा हो सकता है ।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Read also:– योगी सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान,देश का पेट भरेगा उत्तर प्रदेश, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले