गर्मियों में ऐसे खाएंगे किशमिश तो हो जाएगा कमाल ,जानिए इन फायदों के बारे में

kishmish Benefits: गर्मियों के मौसम में किशमिश (kishmish) खाना बहुत फायदेमंद होता है

न्यूज जंगल डेस्क :– गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में सबसे ज्यादा एनर्जी की कमी होती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में हेल्दी खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में किशमिश (Raisin) एक ऐसा ड्राईफूड है जो आपके शरीर में एनर्जी बनाए रखता है। लेकिन बता दें कि गर्मियों में सीमित मात्रा में ही किशमिश (Raisin) का सेवन किया जाए तो यह सेहत के लिए बेहद ही उपयोगी होती है।

किशमिश क्यों होती है फायदेमंद

किशमिश एक ऐसी चीज है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है, किशमिश में फॉस्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा किशमिश में फाइबर भी भरपूर पाया जाता है, ऐसे में अगर आप भी हर दिन 8 से 10 किशमिश (Raisin) का सेवन हर दिन करते है तो इससे आपको कई फायदे मिलेंगे, खासकर गर्मियों में किशमिश (Raisin) को भिगोकर खाना चाहिए।

शरीर में एनर्जी बनी रहती है

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा जरुरत एनर्जी की होती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में खुद को सेहतमंद रखने के लिए किशमिश का सेवन जरूर करना चाहिए। आप सुबह या शाम अगर 8 से 10 किशमिश (Raisin) खाते हैं तो यह आपको एनर्जी से भरपूर रखती है। किशमिश (Raisin) में कैल्शियम और फाइबर पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं, यही वजह है कि कामकाजी पुरुषों को किशमिश (Raisin) का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

खून की कमी नहीं होती

किशमिश (Raisin) खून बढ़ाने में सहायक मानी जाती है, इसमें विटामिन बी कॉम्पलेक्स पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में खून की कमी नहीं होने देता हैं। अगर आप हर दिन किशमिश (Raisin) खाते है तो इससे सेहतमंद भी रहेंगे और आपके शरीर में खून की कमी भी नहीं होगी।

गर्मियों में ऐसे खाना चाहिए किशमिश

अधिकतर लोग किशमिश (Raisin) को ऐसे ही खाते हैं, लेकिन हम आपको किशमिश (Raisin) का खाने का कुछ सही तरीके बताते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर किशमिश को भिगोकर खाया जाता है तो यह शरीर के लिए और ज्यादा फायदेमंद रहती है, गर्मियों में पहले रात में किशमिश (Raisin) को भिगोना चाहिए, उसके बाद ही खाना चाहिए। क्योंकि किशमिश (Raisin) को भिगोने से इसमें न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है। सुबह से उठकर यह भीगी हुई किशमिश (Raisin) खाना चाहिए, इससे आप कई बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे और यह आपको एनर्जेटिक भी रखेगी।

पाचनतंत्र मजबूत रहता है

गैस और कब्ज एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, खासकर गर्मियों में भी यह परेशानी होती है। आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में गैस और कब्ज की परेशानी से कई लोगों में पाई जाती है। किशमिश (Raisin) गैस और कब्ज की बीमारी बचाती है, क्योंकि किशमिश (Raisin) में गैस और कब्ज को दूर करने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं, ऐसे में जिन लोगों को गैस और कब्ज की परेशानी होती है उन्हें नियमित किशमिश (Raisin) खाने की सलाह दी जाती है।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज जंगल इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

ये भी पढ़ें:-: इन पांच फलो का सेवन करने से यूरिक एसिड वाले मरीजो को मिलेगा आराम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top