News Jungal Media

Career In Digital Journalism In India: वेब पत्रकारिता में बनाना है भविष्य तो रखें इन बातों का ध्यान…

Career In Digital Journalism In India: यदि आप भी वेब पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहें हैं तो आज हम आपकों बताएँगे कुछ महत्वपूर्ण बातें |

digital journalism in india

डिजिटल पत्रकारिता, जिसे नेटिजन पत्रकारिता या ऑनलाइन पत्रकारिता (online journalism) के रूप में भी जाना जाता है, पत्रकारिता का एक समकालीन रूप है जहाँ संपादकीय सामग्री प्रिंट या प्रसारण के माध्यम से प्रकाशित करने के विपरीत, इंटरनेट के माध्यम से वितरित की जाती है।

How to start my career in digital journalism in India ?

1. हिन्दी में वेब पत्रकारिता (web journalism in hindi) के लिए सबसे अहम बात है कीबोर्ड की जानकारी | यह थोड़ा असहज है लेकिन सच्चाई यही है | आप अगर इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड के जानकार हैं तो समझिए पहली बाधा तो पार हो गयी |

2. इंटरनेट पर हिन्दी (online working in hindi) में काम करने के लिए जरूरी है कि आप यूनिकोड तकनीक पर काम कर सकें | यह कोई लंबी चौड़ी तकनीक नहीं है | यह एक सामान्य से सिद्धांत पर काम करती है लेकिन माइक्रोसाफ्ट, एप्पल और लाइनक्स तीनों बड़े आपरेटिंग सिस्टम यूनिकोड फाण्ट के साथ जो डिफाल्ट कीबोर्ड ले आउट देते हैं वह इनस्क्रिप्ट ही होता है | इसलिए कीबोर्ड और यूनिकोड दोनों पर सम्यक जानकारी होनी चाहिए |

3. वेब पत्रकार के लिए सबसे अहम है कि वह क्या लिख रहा है | वेब पत्रकारिता (digital journalism in hindi) परंपरागत पत्रकारिता से बिल्कुल अलग है, न केवल तकनीक बल्कि प्रस्तुति के लिहाज से भी | मुख्य रूप से लिखने के दो प्रकार हैं | अगर आप समाचार लिख रहे हैं तो सिर्फ सूचना देने तक अपने आप को केन्द्रित रखें और 300 शब्दों से अधिक में न लिखें, लेकिन अगर आप लेख लिख रहे हैं तो बात दूसरी है |

4. विचार से ज्यादा सूचनाओं पर ध्यान दें क्योंकि वेबसाइट का सर्वाधिक उपयोग सूचना पाने के लिए ही किया जाता है, बहस करने के लिए अन्य दूसरे साधन मसलन फोरम, ब्लाग और सोशल नेटवर्किंग साइटें तो हैं ही |

5. एक समाचार को एक ही जगह प्रकाशित करें | बहुत सारे वेब जर्नलिस्ट (web journalist) यह गलती करते हैं कि एक ही समाचार को कई जगह प्रकाशित करने की कोशिश करते हैं | ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ आखिर में सारे पाठक एक या दो सर्च इंजनों के जरिए ही आ रहे हैं |

6. संदर्भ और स्रोत का भरपूर उपयोग करें क्योंकि आप जो भी जानकारी पाना चाहते हैं वह इंटरनेट पर एक खोज की दूरी पर है | इसलिए गलत सूचना को देने की बजाय उसे इंटरनेट पर ही खोजकर पुष्ट कर लें |

7. तकनीकि से घबराएं नहीं | यह आपके उपयोग के लिए बनी है | इसे समझें और उसका अपने लिहाज से इस्तेमाल करें |

ये भी पढ़े: क्या है देश की फैमिली कार नई ऑल्टो की कीमत ?

Exit mobile version