News Jungal Media

Bihar News: नशे की हालत में पिता ने किया अपने 3 साल के बेटे पर हमला, गंडासे से किया गर्दन पर वार…

थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद को लेकर घटना हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुंदन फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

News jungal desk: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक पिता ने नशे की हालत में अपने तीन साल के मासूम बेटे की गर्दन पर गड़ासे से वार कर दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे पड़ोसी फौरन बालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जाती है। यह पूरी घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के भदैया गांव में हुई।

जानकारी के अनुसार, बेटे पर गड़ासे से वार करने वाला पिता कुंदन सहनी मंगलवार शाम नशे की हालत में घर आया और किसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी से उलझ गया। इससे दोनों में विवाद होने लगा। उसी बीच कुंदन गड़ासा लेकर पत्नी को काटने के लिए दौड़ा। इससे डर कर पत्नी वहाँ से भाग गई। उसके बाद कुंदन ने बगल में सो रहे अपने अबोध बेटे की गर्दन पर ही गड़ासे से वार कर दिया। उसके बाद घर से भाग निकला। जब उसकी पत्नी घर आई तो बेटे को लहूलुहान अवस्था में देख कर चिल्लाने लगी।

उसकी आवाज सुनने पर जुटे पड़ोसी बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद को लेकर घटना हुई है। आरोपी कुंदन फरार है। उसकी तलाश की जा रही है ।

Read also: पत्नी से अनबन के चलते जिला न्यायालय की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला…

Exit mobile version