पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया की दीपक और सुरेंद्र दोनों मिलाकर शराब पी रहे थे तभी दोनों में रुपए को लेनदेन विवाद होने लगा। इस पर नाराज होकर दीपक ने पीवीसी पाइप से सुरेंद्र राठौर पर हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
News jungal desk: कानपुर में जिला जालौन के कुठौद ग्राम बाबली निवासी सुरेंद्र राठौर (30) की हत्या रुपये की लेन देन को लेकर हुई थी। नशे में हुए विवाद के बाद साथी ने भी सिर पर पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सुरेंद्र राठौर अपनी पत्नी अर्चना बेटे अंश(6) और बेटी परी (3) के साथ पनकी के सुंदर नगर में किराए के मकान में रहता था। सोमवार देर रात उसका शव पनकी पड़ाव में भौसिंह का पुरवा के मैदान में मौरंग पर पड़ा मिला था । सूचना मिलने पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। जिसके बाद पनकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने सुरेंद्र राठौर की हत्या के मामले में कच्ची बस्ती पनकी पड़ाव निवासी दीपक कुमार कुरील पुत्र जगजीवन लाल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस को दीपक के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पीवीसी पाइप भी मिला है। पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया की दीपक और सुरेंद्र दोनों मिलाकर शराब पी रहे थे तभी अचानक दोनों में रुपए को लेनदेन विवाद होने लगा। इस पर दीपक ने पीवीसी पाइप से सुरेंद्र राठौर पर हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Read also: भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में बीना के लिए होंगे रवाना