बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा कर्रही इलाके में छात्र के साथ 45 हजार रुपए की टप्पेबाजी तमंचा लगाकर लेकर रुपए

News jungal desk: आपको बताते चले कि कानपुर के योगेंद्र बिहार खाड़ेपुर निवासी पुष्पांकर विश्वकर्मा जो कि पालिटिकनिक के छात्र है पिता सतीश विश्कर्मा जो कि करबेटिंग का काम करते है अपने भांजे से पेमेंट लेने के बाद बेटे को रुपए बैंक में डालने के लिए बोला था कर्रही स्थित बैंक ऑफ बडौदा में जिनका खाता है ।

12 बजे पुष्पांकर बैंक में पैसे डालने गए थे बैंक के अंदर 2 अन्जान टप्पेबाज युवक मिलते है जो फार्म भरने के लिए पेन मांगकर पहचान बनाते है और फिर समान उठाने के लिए मदद माँग कर छात्र को बैंक के बाहर कुछ दूरी तक ले जाते है जहाँ पर कार के पीछे तमंचा लगाकर छात्र के 45 हजार रुपए लूट लिए और लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद छात्र को बैंक तक छोड़ने भी गए पूरे मामले की जानकारी जब पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की पूछताछ करते हुए बैंक के अंदर के cctv भी खगाले है जहाँ पीड़ित छात्र के पास दो अंजान युवक खड़े हुए दिखाई दे रहे है मगर जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल और घटनास्थल के पास खड़े लोगो से पूछताछ की और पीड़ित युवक के द्वारा बताई गई कई बातें भी संदेह वाली लग रही है भीड़ भाड़ इलाके में ऐसी घटना होना बड़ी बात है बर्रा इंस्पेक्टर सूर्यबली पाण्डेय के मुताबिक इस पूरे मामले की गम्भीरता से जाँच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात पुलिस कह रही है ।

Read also: भारतीय रेलवे विभाग यूपी के चारबाग का सालों पुराना सिग्नल सिस्टम बदलने जा रहा ,अब आउटर पर नहीं खड़ी होंगी ट्रेनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *