उत्तर प्रदेश के Kanpur में एक बन्दर ने पुलिसकर्मी की पोल खोल दी. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) वजह से आज प्रदेश में ड्राई डे हैं. बावजूद इसके शराब के शौक़ीन पुलिसकर्मी बाइक की डिग्गी में शराब की बोतल रखकर ऑफिस पहुंचा था. बंदर को इसका आभास हो गया और उसने बोतल निकालकर उसे खोलना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल है .
News jungal desk :- उत्तर प्रदेश के कानपुर से गांधी जयंती के दिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख और सुनकर हैरानी होगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं कानपुर (Kanpur) में पुलिस ऑफिस की जहां पर एक बंदर ने कमाल कर दिया. दरअसल, कानपुर (Kanpur) के पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में बंदरों का आतंक है. यहां बंदर आए दिन पुलिसकर्मियों को परेशान करते हैं. मगर आज तो इन बंदरों ने पुलिसकर्मियों की ही पोल खोल दी.
आज 2 अक्टूबर है और गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के उपलक्ष्य में शराब के ठेके बंद होते हैं. यही वजह है कि शराब के शौकीन एक दिन पहले ही उसकी व्यवस्था कर लेते हैं. ऐसे ही एक पुलिसकर्मी (policeman) ने अपनी गाड़ी में शराब की व्यवस्था करके रखी थी. मगर बंदर को भूख लगी तो उससे रहा नहीं गया. उसने एक-एक कर policemen की गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू की. उसने एक बाइक से बंधे बैग को खोला तो उसमें शराब की बोतल थी.
काफी देर तक बंदर शराब की बोतल को देखता रहा और उसके बाद उसके ढक्कन को खोलने का प्रयास करता रहा. जैसे ही यह पुलिसकर्मी (policeman) को पता चला तो उसने बंदर को भगाया। लगभग 1 घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस ऑफिस में चला. आज छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकारी तो नहीं थे, मगर अब इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और कैमरे (cameras) के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
पूरी घटना का वीडियो ऑफिस परिसर (Video Office Complex) में मौजूद लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था (Law and order) की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी policeman ही अगर नियमों की अनदेखी करेंगे तो आम जनता का क्या? शराब की बोतल लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचने की क्या जरुरत थी, तमाम ऐसे कमेंट आ रहे हैं. फिलहाल एक बार फिर कानपुर पुलिस (Kanpur Police) सवालों के घेरे में है.
Read also :-शुगर की टेबलेट बंद कर देगी ये पत्तियां जानें रामबाण दवा का इस्तेमाल करने का सही तरीका