News Jungal Media

प्रयागराज में अतीत के गुर्गों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संपत्तियों को मिट्टी में मिलाने की तैयारी

प्रयागराज शूटआउट में गिरफ्तारी और एनकाउंटर एक्शन के बाद, अब सीएम योगी ने अगला प्रहार प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों पर किया है।

News Jungal desk : प्रयागराज शूटआउट के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन में है। और शूटआउट के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी और एनकाउंटर एक्शन के बाद, अब सीएम योगी ने अगला प्रहार प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों पर कर दिया है। माफिया के खिलाफ ‘डबल अटैक‘ को शुरू करते हुए सीएम योगी का बुल्डोजर एक्शन में आ गए हैं। 

प्रयागराज में योगी सरकार ने अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन की शुरुआत कर दिया है। यह एक्शन उनके मकानों पर चलेंगे। और अतीक के करीबियों के अवैध निर्माणों पर यह एक्शन किया जा रहा है। 

भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच योगी के बुल्डोजर प्रयागराज के साथ लखनऊ में भी चल रहा है। और PDA के बुल्डोजरों के साथ RAF के जवान भी ग्राउंड पर तैनात किया गया हैं। गौरतलब है कि यह कार्रवाई राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शूटआउट में हत्या के बाद अतीक के करीबियों पर करी जा रही है।

बताया जा रहा है कि, प्रयागराज में अतीक के घर पर एक्शन हो रहा है। जहां पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन काफी लंबे समय से रह रही है ।

Read also : यूपी : महंगाई का एक और झटका, बिजली के दाम छुड़ा सकते हैं पसीने

Exit mobile version