News Jungal Media

Bhiwani Crime: रेलवे में नौकरी दिलाने का किया वादा, ठगे सात लाख रुपये, ज्वाइनिंग लेटर निकला फर्जी…

जूईकलां पुलिस थाना में दी शिकायत में जूई खुर्द निवासी मंजीत ने बताया कि 2022 में आरोपी उसके घर आया था। उसने उसे बताया कि उसकी रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से जान पहचान है। उसके परिवार के सदस्य को रेलवे में नौकरी लगवा देगा। उसने पैसे ले लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवाई।

News jungal desk: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी। गृहमंत्री के निर्देश पर जूईकलां पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया और पैसा वापसी का चेक भी दिया जो की बाउंस हो गया।

जूईकलां पुलिस थाना में दी शिकायत में जूई खुर्द निवासी मंजीत ने बताया कि 2022 में आरोपी उसके घर आया था। उसने उसे बताया कि उसकी रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। उसके परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी लगवा देगा। आरोपी ने नौकरी लगवाने के बदले सात लाख रुपये की मांग की। उसने बताया कि इस दौरान आरोपी को अलग अलग तारीख को पैसे दिए गए। इस तरह से आरोपी ने रुपये लेने के बाद छह मई 2022 को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व सिलेक्शन लेटर भी दिया। 

इसके बाद बकाया राशि की मांग की। जिसके बाद उन्होने आरोपी को कुल सात लाख रुपये दे दिए लेकिन रेलवे में नौकरी नहीं लगी और ज्वाइनिंग लेटर भी फर्जी पाया गया। इसके बाद जब आरोपी से पैसे वापस मांगे तो पहले तो टालमटोल करने लगा और बाद में उसने डेढ़ लाख रुपये का चेक नवंबर 2022 को दिया। इसके बाद एक चेक साढ़े तीन लाख रुपये का 14 नवंबर को दिया। मगर बैंक में ये दोनों चेक लगाने के बाद बाउंस हो गए। जिसके बाद पीडित ने नौकरी के नाम पर ठगी की पुलिस को शिकायत दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी। इसके बाद इस मामले में जूईकलां पुलिस थाना में आरोपी गांव लेघा निवासी कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। 

Read also: हनुमान चालीसा की 4 चौपाइयों का करें जाप,सभी परेशानियां होंगी दूर !

Exit mobile version