प्रदेश में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के लिए के लिए एकात्म अभियान की आज से शुरुआत

कानपुर/फतेहगढ़। श्रीरामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट एवं संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में एकात्म (श्रीरामचंद्र मिशन) अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश (उ० प्र०) में 15 फरवरी को फतेहगढ़ स्थित महरूपुर सहजू से सुनिश्चित हुआ है। एकात्म अभियान संस्थान के संस्थापक श्री रामचंद्र, निवासी शाहजहांपुर की 125 वीं जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सवों की कड़ी में मनाया जा रहा है। उत्सव कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।

हार्टफुलनेस संस्थान का लक्ष्य प्रदेश के 15 हजार गांवों में जाकर ग्रामीणों को प्राणाहुति के साथ ध्यान और योग के प्रति जागरूक करना है। (श्रीरामचंद्र मिशन) इस अभियान के तहत गांवों में लगातार तीन दिन एक-एक घंटे के सत्र आयोजित किए जाएंगे। ये सत्र पूर्णयता निःशुल्क रहेंगे। इन सत्रों में योग-ध्यान-प्राणायाम-मुद्रा का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ किशोरों में संज्ञानात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए मस्तिष्क से संबंधित सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराना और कृषि उपज को बढ़ाने के लिए बायो चारकोल को बनाने की विधि को भी साझा किए जाने का भी लक्ष्य है।

प्राणाहुति के माध्यम से ध्यान कराने की पद्धति के जनक परम पूज्य श्री रामचंद्र (सूफी संत लालाजी महाराज) की कर्मस्थलीय फतेहगढ़ के महरूपुर सहल गांव से एकात्म अभियान की शुरुआत 15 फ़रवरी को करने जा रहे हैं। (श्रीरामचंद्र मिशन) कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के बदायूं, रायबरेली, बस्ती, अलीगढ़, कानपुर और आगरा आदि जिलों से आकर प्रशिक्षक याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री रामचंद्र मिशन ध्यान केंद्र में कैंप कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :चीन में नए HMPV Virus का खतरा: जानें पूरी जानकारी

श्रीरामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान एक वैश्विक आध्‌यात्मिक संस्थान है।सन् 1945 में अपनी स्थापना के बाद से संस्थान वैश्विक भाईचारा और ध्यान के माध्यम से सम्पूर्ण मानव जाति के सर्वांगीण विकास (शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक) के लिए 160 से अधिक देशों में कार्य कर रही है। प्रेस वार्ता में जोनल समन्वयक डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, अनुज सक्सेना, प्रदीप पाण्डेय, समीर कुमार, संतोष सक्सेना, लाखन सिंह, राजेश यादव, हेमंत और आनंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top