इस तरह मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन,मेरठ महिला ITI में दाखिले का बेहतर अवसर 

राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत के प्रधानाचार्य परवेज खान ने बताया कि राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला में प्रवेश सत्र 2023 हेतु आई.एम.सी कोटे के तहत संस्थान में संचालित ट्रेड, व्यवसाय (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, इनर्फोमेशन टेक्नोलोजी, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम-डीएसटी, कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी-डीएसटी) में 20 प्रतिशत सीटो पर सीधे प्रवेश किए जाएंगे

News Jungal Desk : राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत के प्रधानाचार्य परवेज खान ने बताया कि राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला में प्रवेश सत्र 2023 हेतु आई.एम.सी कोटे के तहत संस्थान में संचालित ट्रेड, व्यवसाय (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, इनर्फोमेशन टेक्नोलोजी, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम-डीएसटी, कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी-डीएसटी) में 20 प्रतिशत सीटो पर सीधे प्रवेश किए जाएंगे ।

जो छात्राएं मेरठ के साकेत स्थित राजकीय आईटीआई विश्व महिला बैंक में गत वर्ष प्रवेश रहना चाहती थी । लेकिन, नंबर कम होने के कारण उन सभी के मेरिट में नाम नहीं आ पाया था । और ऐसी सभी छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है । वो पहले आओ, पहले पाओ के तहत डायरेक्ट एडमिशन ले सकती हैं । उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 20 प्रतिशत कोटे के अनुसार ऐसी सभी छात्राओं के प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान करी है ।

राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) परवेज खान ने बताया कि राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला में प्रवेश सत्र 2023 हेतु आई.एम.सी कोटे के तहत संस्थान में संचालित ट्रेड, व्यवसाय (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, इनर्फोमेशन टेक्नोलोजी, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम-डीएसटी, कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी-डीएसटी) में 20 प्रतिशत सीटो पर सीधे प्रवेश किए जाएंगे । इसके लिए जन सामान्य एवं उद्योगों में कार्यरत महिला कर्मचारी 18 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं ।

दाखिले के लिये यह रहेगा नियमपरवेज खान ने बताया कि आवेदन करते समय पंजीकरण के रूप में 250 रुपए देने होंगे । और आवेदन पत्र- पंजीकरण शुल्क रुपये 250/- देय है. संबंधित आवेदनों के अनुसार 20 अप्रैल तक प्रवेश किया जाएगा. प्रवेशित अभ्यर्थियों को शासन, परिषद, विभाग, आईएमसी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क रुपये 6,000/- वार्षिक एवं काशनमनी रूपये 300/- देने होंगे. ऐसे में जो भी महिला अभ्यर्थी आवेदन करना चाहती हैं वो सभी साकेत आईटीआई स्थित महिला विश्व बैंक आईटीआई में जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रवेश के ले सकती हैं । बता दें कि, हर साल मेरिट के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होती है । लेकिन कुछ सीटों पर कोटे के अनुसार प्रवेश किए जाते हैं । उन्हीं नियमों के अंतर्गत यह प्रवेश होंगे ।

Read also : देवर-भाभी के विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, जाने अंधे प्यार’ का पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *