वाराणसी में तीन युवक शख्स को मारने नंगी तलवारें लेकर दौड़े, बीच सड़क पर मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के वारणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को मारने तीन लोग नंगी तलवारें लेकर बीच सड़क पर दौड़े. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दूसरी ओर इस घटना का वीडियो वायरल होते हुए पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस तलवारें लेकर दौड़ने वालों की तलाश कर रही है ।

News jungal desk :उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है । वीडियो में एक शख्स नंगी तलवार लिए दूसरे युवक को मारने उसके पीछे दौड़ रहा है । और इस वीडियो के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है । वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ पुलिस के पास पहुंचा है । पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीमें गठित कर रवाना की है । वायरल वीडियो 20 अगस्त की शाम का पांडेयपुरी चौकी इलाके का बताया जा रहा है । और पुलिस का कहना है कि तलवार लेकर युवक को दौड़ाने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है । और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त की शाम 6 बजे पांडेयपुर चौकी के हुकुलगंज इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी । जब कुछ लोग नंगी तलवारें लेकर एक शख्स के पीछे पड़ गए थे । घटना इलाके की बर्फ फैक्ट्री के पास हो रही थी । इस बीच किसी ने इस वारदात करने वालों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था । इस वीडियो के वायरल होते ही शहर में इसकी चर्चा होने लगी. लोग इसे लगातार शेयर करने लगे थे । कुछ दिनों तक किसी ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है ।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो पांडेयपुर चौकी इंचार्ज हर्षमणि त्रिपाठी के हाथ लग गया. उन्होंने ये वीडियो देखते ही तत्काल एक्शन लिया. उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फैंटम दस्ते को घटना स्थल पर भेज दिया. यहां लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह मामला दो पक्षों की आपसी रंजिश का है. 20 अगस्त को दो पक्षों में विवाद हुआ था. उसके बाद कुछ युवक तलवारें लेकर संदीप नाम के शख्स के पीछे दौड़ने लगे. उसने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद सभी लोग थाने भी आए थे. इसमें संदीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और अतुल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, पुलिस तलवार लेकर दौड़ाने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है ।

Read also :कोरोना जैसी महामारी के बाद अब मौसमी बीमार‍ियां खासकर इन्‍फ्लुएंजातेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top