IT raid on BBC office: बीबीसी न्यूज के दिल्ली दफ्तर पर आज यानी मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापा मारा गया है। यह छापा टैक्स और लेन-देन में हेराफेरी के आरोपों के चलते मारा गया है। कांग्रेस पार्टी ने बीबीसी दफ्तर पर आईटी विभाग द्वारा मारे गए छापे को अघोषित आपातकाल बताया है।
बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर में आयकर विभाग ने मंगलवार को सर्वे किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा बीबीसी न्यूज के दिल्ली ऑफिस में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. बीबीसी के मुम्बई ऑफिस सहित कुछ अन्य लोकेशन पर भी एक ही साथ सर्वे शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा जल्द ही औपचारिक रूप से इसकी जानकारी दी जाएगी.
अडानी मामले में पहले से ही केन्द्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे को अघोषित आपातकाल करार दिया है. पार्टी ने कहा, ‘पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है. इसे अघोषित आपातकाल कहना उचित है.’
Read also: ऐसा रॉकस्टार पुलिसवाला, जिसने लिखे 400 से ज्यादा गानें, स्टेज पर भी मचाता है धमाल