IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर एलेक्स कैरी बीमार हो चुके हैं और इसी के चलते उन्हें घर लौटना पड़ गया है।
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हो चुके हैं और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
बता दें कि इस मैच में टॉस के समय जब स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग 11 की घोषणा की तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी मौजूद नहीं थे। जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने बताया कि डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट से अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं इसीलिए वह नहीं खेल रहे हैं।
स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी को लेकर कही यह बड़ी बात
पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने मुंबई वनडे मैच में टॉस दौरान इस बात की जानकारी दी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार चल रहे हैं। कप्तान स्मिथ ने ये भी जानकारी दी है कि एलेक्स कैरी घर जा चुके हैं और इसी वजह वह तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। जोश इंगलिस आज विकेटकीपर के तौर पर टीम में खेलेंगे। डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिचेल मार्श उनकी जगह ओपनिंग करेंगे।’
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
Read also: सामने आई उद्धव ठाकरे की बड़ी गलती, फ्लोर टेस्ट हारने से पहले क्यों दिया इस्तीफा?