IND vs AUS Live: भारतीय टीम ने दिल्ली में चल रहे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 263 रनों के जवाब में चाय काल तक सिर्फ 179 रन बनाए हैं, जबकि 7 विकेट अब तक गिर चुके हैं।
IND vs AUS Live: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाज नाथन लायन के आगे पूरी तरह सरेंडर कर दिया है। टीम इंडिया के 7 विकेट अब तक गिर चुके हैं। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रीच पर डटे हुए हैं और भारतीय टीम को बड़ी लीड देने से बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। नाथन लायन ने अब तक टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि विराट कोहली के आउट दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
Lyon का पंजा
ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने टीम इंडिया की नाक में पूरी तरह दम कर दिया। लायन ने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। फिलहाल भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में काफी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। केएल राहुल 17, रोहित शर्मा 32, चेतेश्वर पुजारा 0, श्रेयस अय्यर 4 रन एवं श्रीकर भरत 6 रन बनाकर आउट हो गए। इन सभी को नाथन लायन ने आउट किया।
अश्विन और अक्षर के बदौलत जारी संघर्ष
वहीं टीम इंडिया की हालत बहुत पतली नजर आ रही है। विराट कोहली भी पवेलियन वापस लौट चुके हैं। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 123 रनों से पीछे चल रही है और सिर्फ 3 ही विकेट बाकी हैं। भारतीय टीम अब पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे संघर्ष कर रही है। फिलहाल अश्विन और अक्षर क्रीच पर जमे हुए हैं।
Read also: पुलिस बनने का सपना रह गया अधूरा ,1600 मीटर की रेस में अचानक आया चक्कर…फिर हार गया जिंदगी की रेस