Site icon News Jungal Media

IND vs AUS: पिच को लेकर हुए सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, बोले-‘लोग बोर हो रहे हैं’…

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज का लगातार तीसरा टेस्ट 3 दिन के अंदर समाप्त हो गया, जिसके बाद रोहित शर्मा से पिच को लेकर बड़ा सवाल किया गया।

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेटों से जीत लिया। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच की तरफ ही यह मैच भी तीन दिनों में ही निपट गया जिसके बाद एक बार फिर से पिच को लेकर कई सवाल उठने लगे। यहां तक की मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी कप्तान रोहित शर्मा से इसे लेकर पूंछा गया जिस पर वे तेजी से भड़क गए।

सपाट बैटिंग पिचों में लोग हो रहे हैं बोर- रोहित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब से सीरीज शुरू हुई है तभी से पिच को लेकर लगातार भारतीय कप्तान और मेनेजमेंट से सवाल दागे जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर टेस्ट के बाद भी कप्तान रोहित से इसे लेकर कई सवाल पूछे गए। इस सवाल पर पहले तो वह भड़क गए लेकिन बाद में उन्होंने अपने जवाब में पाकिस्तान के भी मजे ले लिए।

रोहित ने कहा कि – ‘पांच दिन तक मैच को चलाने के लिए खिलाड़ियों को अच्छे से खेलना होगा। भारत के बाहर भी पांच दिन तक मैच नहीं हो पा रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुआ मैच भी तीन दिनों के अंदर ही निपट गया। पाकिस्तान में लोग कह रहे थे कि यह बोरिंग हो रहा है तो हम मैचों को रोचक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि – ‘लोग भारत में पिचों के बारे में इतना क्यों पूछते हैं? मुझसे क्यों नहीं पूछते कि नाथन लियोन ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की, पुजारा और ख्वाजा ने कैसे इतना अच्छा खेला। हम पिचों पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं।’

Read also: कर्नाटक में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया BJP विधायक का अधिकारी बेटा

Exit mobile version