भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बढ़ाई जाए…

-8 प्रतिशत हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय
कानपुर। विश्व हिंदू परिषद के कानपुर प्रांत के प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता से वहां के 8 प्रतिशत हिन्दू खतरे में हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।
श्रीमुनि विद्यालय में हुई प्रेस वार्ता में पोरवाल ने कहा कि बांग्लादेश के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।
बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। ऐसी खबरें हैं कि कट्टरपंथियों के निशाने से शमशान तक नहीँ बचे हैं । बांग्लादेश में हिंदू विभाजन के समय 32% थे, अब 8% से भी कम बचे हैं जो जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं।
विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है। महाना ने कहा कि विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।
विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि निश्चय ही भारत इस परिस्थिति में आंखे मूँद कर नहीं रह सकता। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।
विकट परिस्थिति का लाभ उठा कर जिहादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ रोकने को सुरक्षाबल सीमा पर कड़ी चौकसी बरतें।
ने आगे कहा कि बांग्लादेश में शीघ्र लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष सरकार स्थापित हो।

Read also: एक महीने में कब्जा न हटा तो अनशन-राघवेंद्र मिश्रा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top