Site icon News Jungal Media

India-Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए बुक हो चुके के कानपुर के 5 स्टार होटल के 250 रूम !

Landmark Hotel Kanpur

India-Bangladesh Test Series : कानपुर में भारत और बांग्लादेश की दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लैंडमार्क में ठहरेंगे, जो स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर है |खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस नेट की भी व्यवस्था की गई है |

कानपुर में 27 सितंबर से टेस्ट मैच (IND vs BAN Kanpur test match date) खेला जाएगा | ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 5 दिन चलेगा कानपुर में बने अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड ग्रीन पार्क में ये मैच आयोजित किया जाएगा | अब तैयारियां चरम पर हैं वहीं मैच से पहले पहुंचने बलाई फोन देशों की टीम और उनके खिलाड़ियों के लिए होटल चिन्हित करने के बाद उन्हें बुक कर दिया गया है |

शहर के 5 प्रमुख होटल के 250 रूम बुक किए गए हैं और अगल-अलग श्रेणी में यहां खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट संघ के अधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है | 

कानपुर का सबसे पहला और बड़ा होटल लैंडमार्क हमेशा हर बार की तरह खिलाड़ियों के लिए बुक किया गया है | दोनों टीमों के खिलाड़ी यहां ही रुकेंगे | कानपुर में अब तीन साल बाद मैच होने जा रहा है जो इस Green Park मैदान (India-Bangladesh Test Series)के सूखे को खत्म करेगा | वहीं अब यूपीसीए ने भी तैयारियां तेज कर दी है |

इसके अलावा क्रिकेट के अधिकारियों ने कानपुर में आकर खिलाड़ियों से लेकर अधिकारियों तक के रुकने की व्यवस्था दिखाई और अभी बुक किए गए, होटल का मुआयना भी किया | कैटेगरी के अनुसार सबके ठहरने की जगह सुनिश्चित की गई है | 

होटल लैंडमार्क में ठहरेंगे खिलाड़ी (IND vs BAN Kanpur Uttar Pradesh Test Match)

दोनों टीमों के खिलाड़ी कानपुर के होटल लैंडमार्क (Landmark Hotel Kanpur) में ठहराया जाएगा और वो स्टेडियम से चंद कदमों की दूरी पर भी है | खिलाड़ियों के  प्रैक्टिस के लिए नेट का भी इंतजाम किया गया है |

इसके अलावा होटल रिजेंटा, विजयविला (VIJAY VILLA HOTEL (Kanpur)), प्रिस्टीन भी बुक किए गए हैं | इन होटलों में अंपायर ,बीसीसीआई के अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ के रुकने की व्यवस्था रहेगी | इसके लियेटवन होटल सुरक्षित कर लिए है | वहीं पहले अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए शहर के बाहर स्थित होटल बुक किए जाते थे जो दोनो के लिए सही नहीं होता था |

खिलाड़ियों के लिए होटल में है खास इंतजाम (India Bangladesh kanpur Test Match 2024)

कानपुर के होटल लैंडमार्क में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है जहाँ से ग्रीन पार्क स्टेडियम की दूरी कुछ कदमों की है | होटल में टेरिस गार्डन बना हुआ है | जहां खिलाड़ी उसे अपने हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं |

खाने की बात करें तो खिलाड़ियों के लिए यहां विशेष सेफ का भी इंतजाम किया गया है | देश के अलग अलग हिस्सों में बनने वाली प्रमुख डिश के कारीगर है जो खिलाड़ियों की हार मांग और पसंद को पूरा कर सकेंगे |

read more : Hardik-Natasa Divorce : हार्दिक-नताशा का रिश्ता खत्म ,हार्दिक ने इन्स्टा पोस्ट के जरिये दी जानकारी

Exit mobile version