Indian 2 Review In Hindi: कल्कि 2898 एडी के बाद कमल हासन की नई फिल्म हिंदुस्तानी 2 सिनेमाघरों में आ गई है | 12 जुलाई (indian 2 release date) को बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 रिलीज हो गई है, जो अक्षय कुमार की सरफिरा से टकरा रही है |
12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 रिलीज हो गई है, जो अक्षय कुमार की सरफिरा से टकरा रही है | फिल्म को डायरेक्ट किया है एस. शंकर (Indian 2 director) ने और अहम रोल में कमल हासन, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और प्रिया भवानी शंकर नजर आ रहे हैं |
यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसका इंतजार फैंस को कई साल से था | जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ‘इंडियन 2’ साल 1996 में आई एक्शन फिल्म इंडियन का सीक्वल हैं, जिसमें कमल हासन सेनापति की भूमिका में है | फिल्म की बात करें तो यह फिल्म पूरी तरह आपको निराश करती है और कमल हासन जैसे सितारे होने के बावजूद शंकर फिल्म से आपको प्रभावित नहीं कर पाते हैं |
क्या है हिंदुस्तानी 2 की कहानी (What Is The Story Of Indian 2)?
कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 की कोई कहानी (bharateeyudu 2 story) ही नहीं है | समाज में भ्रष्टाचार बढ़ गया है | हर कोई परेशान है और इस भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहता है | इस भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए चार युवा कम बैक इंडियन का हैशटैग चलाते हैं और भ्रष्टाचारियों के विनाश के लिए सेनापति को वापस देखना चाहते है |
सेनापती आता है, तो आता है कई लोगों की जिंदगी में भूचाल | कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि फिल्म वर्मा कलई को प्रमोट करने के लिए बनाई गई फिल्म है | फिल्म (bharateeyudu 2) को देखकर यही लगता है कि फिल्म चलाने के लिए उंगलियों का कमाल नहीं बल्कि मजबूत कहानी चाहिए होती है |
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?
हिंदुस्तानी 2 के डायरेक्टर शंकर (Hindustani 2 director) को लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है | लेकिन इस बार वह चूकते नजर आते हैं. उन्होंने सबकुछ बहुत ही भव्य रखा लेकिन कहानी में चूक गए | कुल मिलाकर फिल्म बहुत ज्यादा बोरिंग हो जाती है और आखिर तक आते-आते लगता है कि ये कब खत्म होगी | जो फिल्म ‘Indian 2’ में दिखाया गया है, उसकी झलक अपरिचित, गब्बर इज बैक और जवान जैसी फिल्मों में देखा जा चुकी है |
हिंदुस्तानी 2 में एक्टिंग कैसी है (How were the performance of Indian 2 actors)?
फिल्म में एक्टिंग के लिए कुछ खास करने को नहीं है | कमल हासन पर इतना ज्यादा मेकअप किया गया है कि उनके एक्सप्रेशन ही नजर नहीं आते हैं और बहुत बार तो ऐसे लगता है कि उनका मुँह तक नहीं हिल रहा है | फिर कमल हासन के बारे में और क्या ही कहा जाये | रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और सिद्धार्थ भी एवरेज हैं |
हिंदुस्तानी 2 रिव्यू (Indian 2 review)
‘हिंदुस्तानी 2’ 28 साल पहले बनी हिंदुस्तानी का सीक्वल है | कुल मिलाकर ऐसा (Bharateeyudu 2 review) लगता है कि वर्मा कलई को दिखाने के लिए फिल्म बनायीं गई है | यदि आप कमल हासन के फैन हैं तो हो सकता है फिल्म आपको पसंद आ सकती है, वर्ना फिल्म आपको निराशा ही देने वाली है |
ये भी पढ़े: कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ने काँटे अपने बाल!