Site icon News Jungal Media

Indian Team Meet PM Modi : पीएम मोदी से मिली T20 विजेता टीम इंडिया

Team India T20 World Cup Celebration Live Updates

Indian Team Meet PM Modi : चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंच चुकी है | टीम इंडिया की यह मुलाकात पीएम आवास पर होगी |

चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Team India’s Meet With Modi LIVE Updates) से मिलने पहुंच चुकी है | टीम इंडिया पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी | टीम इंडिया आज यानी 04 जुलाई, गुरुवार को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची |

रोहित एंड कंपनी सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में लैंड हुई | एयरपोर्ट से भारतीय टीम सीधा होटल पहुंची थी, जहां कुछ देर रुकने के बाद उन्हें पीएम मोदी (PM meet Indian cricket team) से मुलाकात करनी थी |

बता दें कि एयरपोर्ट से टीम इंडिया (India cricket team news hindi) आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां उन्होंने एक स्पेशल केक की कटिंग की | होटल की तरफ से टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया गया था | टीम इंडिया के वतन लौटने से पहले ही सारी चीज़ें प्लान हो गई थीं |

मुंबई में होगी ओपन बस विक्ट्री परेड (Indian cricket team live update today)

नरेंद्र मोदी (Indian Team Meet PM Modi) से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी | मुंबई में 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी | इस परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी |

इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड (Rohit Sharma Profile) कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah BCCI) के हवाले करेंगे | फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी | इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा | 

जय शाह ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था | मेन इन ब्लू की जीत के बाद जय शाह ने एक्स पर लिखा था, “मुझे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये (T20 World Cup 2024 Prize Money) की पुरस्कार धनराशि का एलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है” |

टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है | इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई |

read more : Virat Kohli’s latest record ! : इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में 8 हजार रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी, विराट ने रचा इतिहास…

Exit mobile version