News Jungal Media

क्या आप जानते हैं भारत की सबसे किफायती कार कौन सी हैं?

मैं अगर कहूँ कि आप 5 लाख रुपये में ऑटोमैटिक कार खरीद सकते हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच हैं | यह कारनामा किया हैं रेनो इंडिया ने | रेनो इंडिया ने रेनोल्यूशन इंडिया 2024 शुरू करते हुए अपनी पूरी लाइनअप को अपडेट कर दिया है और इसी के चलते क्विड हैचबैक देश की सबसे सस्ती (India’s most affordable car 2024) ऑटोमैटिक कार के साथ ही 8 इंच स्क्रीन वाली भारत की सबसे किफायती कार बन गई है।

Indias+most+affordable+car+hindi

रेनो क्विड की कीमत(Renault kwid price in hindi):

रेनो क्विड 2024 (Renault kwid 2024) की रेंज की एक्स शोरूम कीमतों की बात करें,

रेनो क्विड स्पेसिफिकेशन्स(Renault kwid specifications in hindi):

आपको बता दें कि रेनो क्विड में 999 सीसी का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 3731 एमएम लंबी इस हैचबैक की हाइट 1490 एमएम की है और ग्राउंड क्लियरेंस 184 एमएम है। इस हैचबैक में 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। 2024 की नई क्विड रेंज में क्विड क्लाइम्‍बर 3 नए डुअल-टोन बॉडी कलर के साथ उपलब्ध है, जिससे इसके कुल 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन हो गए हैं।

सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स(Renault kwid safety features):

नई क्विड में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए अब सभी वेरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर की सुविधा दी गई है। स्‍टैंडर्ड तौर पर 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ आती है। इसके अलावा पूरी रेंज के हर एक वेरिएंट पर कीमत के आधार पर ज्यादा वैल्यू देने पर फोकस किया गया है, जिससे यह ग्राहकों के लिए ज्यादा किफ़ायती और आकर्षक बन गई है।

कितना माइलेज देती हैं क्विड(Renault kwid 2024 mileage)?

क्विड का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.3 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21.46 किमी/लीटर है। इन्हीं विशेषताओं के कारण ही रेनो क्विड भारत की सबसे किफायती कार बन जाती हैं |

ये भी पढ़े: कारों के पांच बेकार फीचर्स(Useless Car Features), इनके चक्कर में घुमियेगा नहीं |

Exit mobile version