Site icon News Jungal Media

Indore: श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत ढहने से बावड़ी में गिरे 25 श्रद्धालु

Indore News पटेल नगर में बेलेश्वर मंदिर में अचानक छत ढह गई जिसके कारण 25 लोग बावड़ी में गिर गए। फिलहाल उन्हें बचाने का कार्य जारी है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची।

News Jungal Media desk: रामनवमी के अवसर पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत गिरने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का राहत कार्य जारी है। फिलहाल, किसी अधिकारी ने घटना से जुड़ी कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है।

छत ढहने से 25 श्रद्धालु बावड़ी में गिरे

इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और लगभग 25 श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए।

हवन के दौरान अचानक गिर गई छत

हालांकि, बताया जा रहा है कि घटना के कई देर बाद तक भी वहां फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंच सकी। फिलहाल, घटना के दौरान घायल लोगों को बचाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि मन्दिर में हवन चल रहा था, जिसकी वजह से लोग छज्जे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान ऊपर की जमीन धंस गई और यह खौफनाक हादसा हो गया।

बचाव कार्य में हो रही है परेशानी

इस हादसे के तुरंत बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तंग गलियां होने से राहत कार्य में काफी परेशानी आ रही है। एंबुलेंस व 108 की गाड़ी को निकलने में परेशानी हो रही है। बावड़ी में गिरे कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया गया है। कलेक्टर और प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही यहां पहुंच चुके हैं।

Read also: मंच पर ममता और वाशिंग मशीन का ‘ब्लैक टू व्हाइट’ मैजिक…नए अन्दाज के साथ दिखी दीदी

Exit mobile version