Indore Crime News: इंदौर के बीएम कॉलेज के एक छात्र ने सोमवार को कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। छात्र ने इतनी बड़ी घटना को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसे मार्कशीट मिलने में देरी हो रही थी।
Indore Crime News: इंदौर के बीएम कॉलेज के छात्र ने सोमवार को कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आशुतोष श्रीवास्तव नाम का पूर्व छात्र अपनी मार्कशीट मिलने में देरी से काफी परेशान था। बताया जा रहा है कि जब कॉलेज प्रिंसिपल घर लौट रही थी, तब आशुतोष श्रीवास्तव ने उन पर हमला कर दिया।
इंदौर के पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विर्दे ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल 54 साल की विमुक्ता शर्मा 90 प्रतिशत झुलस चुकी है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि छात्र की ओर से आग लगाए जाने के बाद प्रिंसिपल कॉलेज की इमारत की ओर भागी, जिसके बाद कर्मचारियों ने आग बुझाई और उन्हें अस्पताल ले गए।
पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के हाथ और सीने में काफी चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने तिंछा फॉल में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद एक चौकीदार ने उसे वहीं रोक लिया। इसके बाद चौकीदार ने आरोपी छात्र को थाने पहुंचाया जहां उसने अपना जुर्म कबूला और कहा कि वो प्रिंसिपल से परेशान है।
पूछताछ के दौरान पूर्व छात्र ने दी जानकारी
पूछताछ के दौरान, आशुतोष ने खुलासा किया कि उन्होंंने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा दी। दोनों सेमेस्टर के रिजल्ट जुलाई 2022 में आए थे। कई बार अनुरोध करने के बाद भी कॉलेज की ओर से उसे मार्कशीट नहीं दी जा रहा थी। आशुतोष ने बताया कि मार्कशीट नहीं मिलने से वह परेशान हो चुका था इसलिए उसने प्रिंसिपल पर उस वक्त हमला किया जब वे अपने घर जा रही थीं। उसने बताया कि पहले भी एक बार वह प्रिंसिपल को प्रताड़ित कर चुका है। घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसे मामूली बात समझकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कहा जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले कॉलेज के एक प्रोफेसर पर चाकू से हमला भी किया था जिसके लिए उसे गिरफ्तार भी किया गया था। अब प्रिंसिपल को आग के हवाले किए जाने के बाद आरोपी को एक बार से गिरफ्तार किया गया है।
Read also: कितना हैवान हो गया इंसान जादू टोना के लिए पत्नी की बलि