Site icon News Jungal Media

Infosys GST Notice : GST ने Infosys को 32 हजार करोड़ रूपये का भेजा नोटिस

News on Infosys

Infosys GST Notice : टैक्स चोरी का ये मामला जुलाई 2017 से 2021-2022 तक का है | आरोप है कि इस अवधि के दौरान इंफोसिस ने अपनी विदेशी शाखाओं से सेवाएं प्राप्त की लेकिन उन पर 32,403 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान नहीं किया |

टैक्स डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि इंफोसिस सर्विसेज (News on Infosys) के प्राप्तकर्ता के रूप में सेवाओं के इपोर्ट पर आईजीएसटी का भुगतान नहीं करने के मामले पर जांच के दायरे में है |

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) पर 32 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है | इस पर डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने इंफोसिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है | 

रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स चोरी (Infosys tax evasion case) का ये मामला जुलाई 2017 से 2021-22 तक का है | इंफोसिस पर आरोप यह है कि इस अवधि के दौरान इंफोसिस ने अपनी विदेशी शाखाओं से सेवाएं ली, लेकिन उन सेवाओं पर 32,403 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान नहीं किया है |

टैक्स दस्तावेज़ में कहा गया है कि इंफोसिस सर्विसेज के प्राप्तकर्ता के रूप में सेवाओं के इपोर्ट पर आईजीएसटी का भुगतान नहीं करने के मामले पर जांच के दायरे में है |

read more : Delhi School Closed: दिल्ली-NCR में तेज बारिश के कारणआज बंद रहेंगे सभी स्कूल

इंफोसिस ने इन आरोपों पर क्या दी सफाई ? (Infosys News)

इंफोसिस ने इस नोटिस (infosys news today) को प्री-शो कॉज नोटिस बताते हुए कहा है कि नियमों के मुताबिक, ऐसे खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता है |

 इंफोसिस (Infosys chairman) ने कहा कि जीएसटी परिषद के कहने पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी एक हालिया सर्कुलर के अनुसार, विदेशी शाखाओं को भारतीय इकाई की ओर से दी गयी सेवाएँ जीएसटी के अधीन नहीं आती हैं | जीएसटी भुगतान आईटी सेवाओं के निर्यात के खिलाफ क्रेडिट या रिफंड के लिए है |

read more : BSNL 5G Launch : Jio Airtel की नींद उड़ाने जा रहा है BSNL अपनी 4G और 5G सेवाएं चालू करके

इन्फोसिस (Infosys accused of Rs 32000 crore GST evasion) ने कहा कि हम अपने सभी जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है और इस मामले में केंद्र और राज्य के सभी नियमों को पूरी तरह से पालन कर रहे है |

रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी (Infosys GST Notice) अधिकारियों द्वारा इंफोसिस को भेजे गए टैक्स दस्तावेज में कहा है कि विदेशी शाखाओं से सेवाएं प्राप्त करने के बदले कंपनी ने इस पर GST टैक्स का भुगतान नहीं किया है |

इसलिए इंफोसिस को भारत के बाहर स्थित शाखाओं से प्राप्त आपूर्ति पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत 32,403 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है |

read more : Anshuman Gaekwad Death : कैंसर से लम्बे समय तक लड़ते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ का कल हुआ निधन

Exit mobile version