Site icon News Jungal Media

8वीं मंजिल से गिरकर मासूम बच्चे की मौत, सोते रहे माता-पिता

लोगों ने बच्चे को गंभीर हालते में सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

News Jungal Desk :- उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां की एक हाईसाइज सोसायटी की आठवीं मंजिल से गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है । हैरानी की बात तो ये है कि हादसे के वक्त बच्चे के माता-पिता सो रहे थे । और बच्चा बालकनी में आ गया था।

हाइड पार्क सोसायटी की है घटना

जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 में हाइड पार्क सोसाइटी का है। यहां आठवीं मंजिल पर पति-पत्नी अपने पांच साल के बच्चे के साथ रहते थे। बताया गया है कि सुबह करीब 5.45 बजे सभी लोग कमरे में सो रहे थे। तभी किसी पांच साल का बच्चा जाग गया और अपने आप बालकनी में आ गया।

ग्रिल से नीचे गिरने की आशंका

पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि कभी-कभी बच्चा माता-पिता से पहले जाग जाता था और घर में ही खेलता रहता था। आशंका है कि बच्चा आज भी माता-पिता से पहले जाग गया और बालकनी में पौधों के साथ खेलने लगा। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि बच्चा बालकनी की ग्रिल से नीचे गिरा था

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

हादसे के बाद सोसायटी के गार्डों और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बच्चे को सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है, फिर भी पुलिस सीसीटीवी आदि की जांच कर रही है।

Read also : मणिपुर के केंद्रीय मंत्री के घर में भीड़ ने लगाई आग, पेट्रोल बम से हुआ हमला

Exit mobile version