Punjab: फूल और इत्र की जगह खाटू श्याम की शोभा यात्रा में फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार…

पटियाला के नाभा में श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर तेजाब फेंकने का एक मामला सामने आया है। इसमें तीन महिलाएं मामूली रूप से झुलस गईं।

News jungal desk: पटियाला के नाभा में श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर तेजाब फेंकने का एक मामला सामने आया है। इसमें तीन महिलाएं मामूली रूप से झुलस गईं। जिनमें से एक को नाभा के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के बयान पर थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने दूसरे समुदाय के एक दुकानदार व उसके रिश्तेदारों के दो बच्चों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुकानदार के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

थाना कोतवाली नाभा के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह के मुताबिक बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस के मौके पर नाभा में विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। शोभा यात्रा जब ठठेरियां वाला मोहल्ले में पहुंची, तो वहां कपड़े की दुकान करने वाले मोहम्मद इमरान के रिश्तेदारों के बच्चे उस समय दुकान की ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे। 

उन्होंने देखा कि सभी लोग शोभा यात्रा पर अपनी दुकानों व घरों पर से फूलों की वर्षा कर रहे हैं और इत्र का छिड़काव भी कर रहे हैं। उन बच्चों ने भी ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय के नजदीक पड़े टायलेट क्लीनर (एसिड) की बोतल को उठाया व इसमें पानी मिलाकर शोभा यात्रा पर छिड़क दिया। यह तेजाब शोभायात्रा में शामिल तीन महिलाओं पर जाकर गिर गया। 

नागरा चौक की रहने वाली सुनैना बांसल के नाक, माथे व पीठ पर एसिड गिरने से जलन होने लगी। पानी से धोने पर जलन और होने लगी। जिसके चलते उन्हें तुरंत नाभा के सरकारी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनके बयान पर पुलिस ने दुकानदार मोहम्मद इमरान व दोनों बच्चों (आयु 8 व 9 साल) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों की ओर से अनजाने में एसिड गिराया गया है। उन्होंने घटना के पीछे किसी भी तरह की धार्मिक साजिश से इनकार किया।

Read also: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, बच्चों को खिलाया खाना, श्रीराम को पहनाएंगे सोने का मुकुट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top